Advertisment

Indore News: इंदौर ने स्वच्छता के साथ बनाया नया इतिहास, नाले के अंदर हुआ योग, महापौर पुष्यमित्र संग उतरे सैंकड़ों लोग

Indore News: इंदौर के पीलिया खाल नाले में योग सत्र का आयोजन किया गया। इस योग सत्र में महापौर पुष्यमित्र भार्गव, स्थानीय जनप्रतिनिधि और पार्षद शामिल हुए।

author-image
Kushagra valuskar
Indore News: इंदौर ने स्वच्छता के साथ बनाया नया इतिहास, नाले के अंदर हुआ योग, महापौर पुष्यमित्र संग उतरे सैंकड़ों लोग

Indore News: क्या आपने कभी सोचा है कि नाले में योग हो सकता है? शायद नहीं, लेकिन इंदौर ने यह कर दिखाया है। इंदौर नगर निगम ने शहर के नालों को इतना स्वच्छ बना दिया है। यह सब संभव हुआ है नालों के सौंदर्यीकरण और उन्हें गार्डन और सेल्फी पॉइंट में बदलने के बाद।

Advertisment

नालों का कायाकल्प- गंदगी से गार्डन तक

इंदौर में नालों का कायाकल्प करने की यह पहल 2021 में वाटरप्लस अभियान के तहत शुरू हुई। नगर निगम ने 500 करोड़ रुपये की लागत से शहर के 30 बड़े और छोटे नालों को साफ करने का काम शुरू किया।

publive-image

इसमें सरस्वती और कान्ह नदी में मिलने वाले नालों के करीब 7000 आउटफॉल को बंद किया गया। इसके बाद, पाइपलाइन के जरिए शहर के अवशिष्ट पानी को सीधे सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट तक पहुंचाया गया।

10 सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में 30% पानी को साफ करके उसे शहर के 200 बगीचों में सिंचाई के लिए इस्तेमाल किया गया। इसके बाद नाले सूख गए और अब उनका उपयोग गार्डन और आयोजन स्थल के रूप में किया जा रहा है।

Advertisment

योग सत्र से लेकर सेल्फी पॉइंट तक

सोमवार सुबह इंदौर के पीलिया खाल नाले में योग सत्र का आयोजन किया गया। इस योग सत्र में महापौर पुष्यमित्र भार्गव, स्थानीय जनप्रतिनिधि और पार्षद शामिल हुए। महापौर ने कहा कि इंदौर की सड़कें ही नहीं, अब नाले भी स्वच्छता के केंद्र बन गए हैं। यहां योग सत्र और सेल्फी पॉइंट इसका प्रमाण हैं।

publive-image

अखिल भारतीय महापौर परिषद का सम्मेलन

प्रदेश के अन्य नगरीय निकायों को भी स्वच्छ और विकसित बनाने के लिए अखिल भारतीय महापौर परिषद का सम्मेलन आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में प्रदेश के नगरीय निकायों के समग्र विकास की रणनीति तय की गई।

publive-image

सम्मेलन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादवऔर नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ऑनलाइन जुड़े। सीएम यादव ने कहा कि आगामी परिसीमन का असर नगरीय निकायों पर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि हमें लोगों के घर-घर तक पहुंचना होगा और सरकार के कामों को जनता तक पहुंचाने के लिए हरसंभव प्रयास करना होगा।

Advertisment

आत्मनिर्भरता और विकास पर जोर

नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि नगरीय निकायों को आत्मनिर्भर बनने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हमें आर्थिक रूप से सक्षम बनने के लिए कदम उठाने होंगे। टैक्स बढ़ाने और लीकेज को रोकने की जरूरत है। हम जांच करेंगे तो हमारी परिषद कटघरे में खड़ी मिलेगी।

इंदौर ने पेश की मिसाल

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि शहर ने स्वच्छता और जनभागीदारी के माध्यम से पूरे देश में मिसाल कायम की है। उन्होंने कहा, 'हम पूरे प्रदेश से आए महापौरों को इंदौर में किए जा रहे कामों के बारे में बताएंगे और उन्हें प्रेरित करेंगे।'

यह भी पढ़ें-

भोपाल-इंदौर में तापमान में उछाल, बदली स्कूलों की टाइमिंग, जानिए अगले 24 घंटे कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम

Advertisment

18 फरवरी को मोहन यादव सरकार की कैबिनेट बैठक, ईवी, एमएसएमई प्रमोशन सहित 8 नई नीतियों पर होगी चर्चा

Indore News indore today news mayor pushyamitra bhargva mayor counselling meeting swachh survey 2025 indore drain
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें