
Indore News: क्या आपने कभी सोचा है कि नाले में योग हो सकता है? शायद नहीं, लेकिन इंदौर ने यह कर दिखाया है। इंदौर नगर निगम ने शहर के नालों को इतना स्वच्छ बना दिया है। यह सब संभव हुआ है नालों के सौंदर्यीकरण और उन्हें गार्डन और सेल्फी पॉइंट में बदलने के बाद।
नालों का कायाकल्प- गंदगी से गार्डन तक
इंदौर में नालों का कायाकल्प करने की यह पहल 2021 में वाटरप्लस अभियान के तहत शुरू हुई। नगर निगम ने 500 करोड़ रुपये की लागत से शहर के 30 बड़े और छोटे नालों को साफ करने का काम शुरू किया।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/indoremayoryoga.webp)
इसमें सरस्वती और कान्ह नदी में मिलने वाले नालों के करीब 7000 आउटफॉल को बंद किया गया। इसके बाद, पाइपलाइन के जरिए शहर के अवशिष्ट पानी को सीधे सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट तक पहुंचाया गया।
10 सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में 30% पानी को साफ करके उसे शहर के 200 बगीचों में सिंचाई के लिए इस्तेमाल किया गया। इसके बाद नाले सूख गए और अब उनका उपयोग गार्डन और आयोजन स्थल के रूप में किया जा रहा है।
योग सत्र से लेकर सेल्फी पॉइंट तक
सोमवार सुबह इंदौर के पीलिया खाल नाले में योग सत्र का आयोजन किया गया। इस योग सत्र में महापौर पुष्यमित्र भार्गव, स्थानीय जनप्रतिनिधि और पार्षद शामिल हुए। महापौर ने कहा कि इंदौर की सड़कें ही नहीं, अब नाले भी स्वच्छता के केंद्र बन गए हैं। यहां योग सत्र और सेल्फी पॉइंट इसका प्रमाण हैं।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/indoredronemayoryoga.webp)
अखिल भारतीय महापौर परिषद का सम्मेलन
प्रदेश के अन्य नगरीय निकायों को भी स्वच्छ और विकसित बनाने के लिए अखिल भारतीय महापौर परिषद का सम्मेलन आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में प्रदेश के नगरीय निकायों के समग्र विकास की रणनीति तय की गई।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/indoredronemayormeeting.webp)
सम्मेलन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादवऔर नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ऑनलाइन जुड़े। सीएम यादव ने कहा कि आगामी परिसीमन का असर नगरीय निकायों पर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि हमें लोगों के घर-घर तक पहुंचना होगा और सरकार के कामों को जनता तक पहुंचाने के लिए हरसंभव प्रयास करना होगा।
आत्मनिर्भरता और विकास पर जोर
नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि नगरीय निकायों को आत्मनिर्भर बनने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हमें आर्थिक रूप से सक्षम बनने के लिए कदम उठाने होंगे। टैक्स बढ़ाने और लीकेज को रोकने की जरूरत है। हम जांच करेंगे तो हमारी परिषद कटघरे में खड़ी मिलेगी।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Indoreallmayormeeting.gif)
इंदौर ने पेश की मिसाल
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि शहर ने स्वच्छता और जनभागीदारी के माध्यम से पूरे देश में मिसाल कायम की है। उन्होंने कहा, 'हम पूरे प्रदेश से आए महापौरों को इंदौर में किए जा रहे कामों के बारे में बताएंगे और उन्हें प्रेरित करेंगे।'
यह भी पढ़ें-
18 फरवरी को मोहन यादव सरकार की कैबिनेट बैठक, ईवी, एमएसएमई प्रमोशन सहित 8 नई नीतियों पर होगी चर्चा
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें