हाइलाइट्स
-
आरोपियों के बांग्लादेश, म्यामार में जुड़े तार
-
पुलिस ने 8 किलो ब्राउन शुगर की जब्त
-
सेंट्रल एजेंसी भी करेगी मामले की जांच
Brown Sugar: इंदौर के परदेशीपुरा पुलिस के हाथ ब्राउन शुगर की बड़ी खेप हाथ लगी है। पुलिस ने करीब 7 करोड़ 69 लाख 50 हजार रुपए की ब्राउन शुगर जब्त की है। साथ ही दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार इंदौर परदेशीपुरा थाना क्षेत्र के राजकुमार सब्जी मंडी में दो लोग संदिग्ध दिखाई दिए। मुखबिर से सूचना मिली कि मंडी क्षेत्र में कुछ एक्टिविटी करने वाले हैं।
पुलिस ने सब्जी मंडी पहुंचकर दबिश दी और दो आरोपी से पूछताछ की। पूछताछ में पता चला कि आरोपी 7 करोड़ 69 लाख 50 हजार रुपए की ब्राउन शुगर प्रतापगढ़ से हावड़ा कलकत्ता लेकर जा रहे थे।
8 किलो ब्राउन शुगर
परदेशीपुरा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई कर 8 किलो ब्राउन शुगर पकड़ी (Brown Sugar Seized) है। पुलिस इसका जल्द ही खुलासा करेगी।
पुलिस को जानकारी मिली थी कि इसकी सप्लाई इंदौर के आसपास के इलाकों में भी सप्लाई होना थी, इसके अलावा प्रतापगढ़ से हावड़ा कलकत्त भी ले जाने की तैयारी की जा रही थी।
बांग्लादेश से जुड़े तार
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम परशराम बताया, वह प्रतापगढ़ का रहने वाला है। उसका साथी धर्मेंद्र है, दोनों शहर के रास्ते से दूसरे जिले में जाने वाले थे, इससे पहले ही दोनों पकड़ा गए।
आरोपियों ने बताया कि उनके तार बांग्लादेश में भी जुड़े हैं। वे पश्चिम बंगाल के रास्ते म्यांमार तक ड्रग्स की तस्करी करते थे।
भारत में कई राज्यों में भी उनके द्वारा सप्लाई की जाती थी। आरोपियों के पास से पकड़ाई ब्राउन शुगर (Brown Sugar Seized) की अंतराष्ट्रीय कीमत करीब 7 करोड़ 69 लाख 50 हजार रुपए आंकी गई है।
मामले की जांच के लिए सेंट्रल एजेंसियों को भी सूचना दी गई है।
ये खबर भी पढ़ें:MP की हाउसिंग सोसाइटियों में रहते हैं आप, तो महंगे Electricity Bill के लिए हो जाएं तैयार; आपको झटका देने बड़े खेल की तैयारी!
दो टीम करेगी जांच
इंदौर पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए दो टीमों का गठन किया है। ये दोनों टीमें अलग-अलग एंगल से जांच की जाएगी।
इसमें ब्राउन शुगर की इंदौर में सप्लाई, सप्लाई करने वाले गिरोह तक पहुंचने की कोशिश टीम करेगी। इसके साथ ही पकड़े गए दोनों आरोपियों से पूछताछ कर पुलिस बड़ा खुलासा भी कर सकती है।