Indore PNB Bomb Threat: बड़ी खबर, इंदौर में पंजाब नेशनल बैंक को बम से उड़ाने की धमकी, मौके पर ​बम निरोधक दस्ता मौजूद

MP Indore PNB Bomb Threat : बड़ी खबर, इंदौर में पंजाब नेशनल बैंक को बम से उड़ाने की धमकी, मौके पर ​बम निरोधक दस्ता मौजूद indore pnb pomb therat email update news in hindi pds

Indore-PNB-Bomb-Thread-News

Indore-PNB-Bomb-Thread-News

Indore PNB Bomb Threat News Update: मध्यप्रदेश के इंदौर से बड़ी खबर सामने आई है। जहां सियागंज में जीजी टावर स्थित पंजाब नेशनल बैंक को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है।

आपको बता दें धमकी भरे ईमेल में दावा किया गया है, कि बैंक को दोपहर 2 बजे बम से उड़ा दिया जाएगा। पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बैंक की तलाशी शु कर दी। हालांकि यहां कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली है।

बम निरोधक दस्ता मौजूद

आपको बता दें सूचना मिलने के तुरंद बाद मौके पर पुलिस, बम निरोधक दस्ता और स्नीफर डॉग टीम पहुंच गई है। जिसके बाद बैंक से सभी कर्मचारियों और वहां मौजूद लोगों को बाहर निकालकर दिया गया है।

हालांकि इस दौरान उन्हें कोई भी विस्फोटक या संदिग्ध सामान बरामद नहीं हुआ है। पुलिस ने बैंक के आस-पास सुरक्षा बढ़ा दी है। इस बात की जांच की जा रही है कि धमकी वाला ई-मेल किसने भेजा है और ये कहां से आया है।

यह भी पढ़ें: EPFO Banking Network: EPFO का बड़ा अपडेट, जुड़ गए 15 नए बैंक; अब 32 बैंकों के जरिए जमा कर सकेंगे PF, देखें पूरी लिस्ट

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article