इंदौर में फिल्मी स्टाइल में बैंक लूट: रेनकोट पहने बदमाश ने किया हवाई फायर, कैशियर से बोला पैसे बैग में डालो

Indore PNB Bank Robbery: इंदौर में पंजाब नेशनल बैंक PNB में दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है. बदमाश ने फिल्मी स्टाइल में बैंक में लूट की वारदात को अंजाम दिया है

इंदौर में फिल्मी स्टाइल में बैंक लूट: रेनकोट पहने बदमाश ने किया हवाई फायर, कैशियर से बोला पैसे बैग में डालो

Indore PNB Bank Robbery: इंदौर में पंजाब नेशनल बैंक PNB में दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है. बदमाश ने फिल्मी स्टाइल में बैंक लूट की वारदात को अंजाम दिया है. मुंह पर नकाब और रेनकोट पहनकर आए एक बदमाश ने सबसे पहले बैंक के अंदर घुसकर हवाई फायर किया. इसके बाद वो कैश काउंटर पर पहुंचा. वहं उसने कैशियर (महिला कर्मचारी) से बैग में रुपए भरवाए और मौके से फरार हो गया.

फिल्मी अंदाज में लूट

बदमाश ने बिल्कुल फिल्मी अंदाम में घटना को अंजाम दिया.  घटना इंदौर के स्कीम नंबर 54 में मंगलवार यानी आज शाम करीब 4.30 बजे की है. जहां सबसे पहले एक बदमाश  ने बैंक में पहुंचक हवाई फायर किया जिससे सभी लोग घबरा गए. सभी कर्मचारी डर की वजह से शांत खड़े हो गए. इसके बाद बदमाश कैश काउंटर पहुंचा जहां उसने कैशियर से कहा कि जितने पैसे हैं सब बैग में डालो.  कैशियर ने बैग में करीब 7 लाख रुपए कैश होने की बात की. इसके बाद उसने पैसे बैग में भरवाए और फरार हो गया.

पुलिस के साथ क्राइम बांच की टीम पहुंची

घटना के बाद मैनेजर ने पुलिस को इसकी सूचना दी. इसके बाद क्राइम ब्रांच और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. मामले की जानकारी देते हुए एडिशनल सीपी अमित सिंह ने बताया कि बदमाश के पास 315 बोर की बंदूक थी. हवाई फायर से सभी लोग डर गए जिसके बाद वह बैंक लूटने में कामयाब हो गया. आशंका है कि उसके साथ और भी बदमाश साथ होंगे जो आस पास होंगे. उनके बारे में जानकारी निकाली जा रही है. पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम इसकी जांच में जुटी हुई है.

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article