Omkareshwar: एक और तीर्थयात्री की मौत; तैरते-तैरते नर्मदा नदी में डूबा

एमपी ओंकारेश्वर में गुजरात को दो तीर्थयात्रियों की डूबने से मौत होने के बाद गुरुवार को नागर घाट पर इंदौर के एक युवक की डूबने से मौत हो गई।

Omkareshwar: एक और तीर्थयात्री की मौत; तैरते-तैरते नर्मदा नदी में डूबा

ओंकारेश्वर। Omkareshwar गुजरात से आए तीर्थयात्रियों में से बीते सोमवार को एक बच्चे सहित 2 की डूबने से मौत होने के बाद गुरुवार को भी नागर घाट पर एक युवक की डूबने से मौत हो गई। युवक का रेस्क्यू करने में ओमकारेश्वर थाना पुलिस जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें- MP BJP Social Media Meeting: टीम को सीएम ने लगाई फटकार, टिप्स भी दिए

इंदौर से दर्शन करने आया था

ओंकारेश्वर में नर्मदा नदी में डूबा यह युवक इंदौर से दर्शन करने आया था। इस दौरान वह नदी में स्नान करते हुए नदी की बीच धार में पहुंच गया, लेकिन वापस आते वक्त उसकी सांसे फूल गई और डूबने से मौत हो गई। यह तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में तीर्थयात्री की डूबने से एक हफ्ते में तीसरी मौत है।

यह भी पढ़ें- खुलासा; हेमा मीणा ने शातिर अंदाज में बनाई संपत्ति! कार्रवाई; परियोजना यंत्री जनार्दन सिंह पर गिरी गाज

इससे पहले सोमवार को गुजरात से आए 2 तीर्थयात्रियों की मौत नदी में नाव पलटने से हो गई थी। इनमें से एक युवक का शव अब तक नहीं मिल सका है। अब एक बार फिर गुरुवार को नागर घाट पर इंदौर से आए 30 वर्षीय युवक की डूबने से मौत हो गई।

तेज हवा के कारण पलटी थी नाव

बता दें कि सोमवार के दिन ओंकारेश्वर में तेज हवा के कारण नदी में नाव पलट जाने से गुजरात से आए दो साल के बच्चे की और एक युवक की डूबने से मौत हो गई थी। जिस वक्त नाव नदी में पलटी उस वक्त उसमें 5 लोग सवार थे, जिनमें से दो की मौत गई थी।

यह भी पढ़ें- पुलिस और ABVP कार्यकर्ताओं में झूमाझटकी, बैरिकेडिंग तोड़ अंदर घुसे युवा

नदी में नाव डूबने के बाद किस तरह जिंदगी के लिए गुजरात का परवार संघर्ष कर रहा था, इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। हादसे में डूबे युवक का शव अब तक नहीं मिल सका था, वहीं अब गुरुवार के दिन नदी में डूबने से दूसरी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की बढ़ेगी राशि, MP CM शिवराज सिंह ने की घोषणा

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article