हाइलाइट्स
-
एमपी में बिना हेलमेट के पेट्रोल मिलने पर बैन
-
आदेश की पूरी तरह नहीं हो रहा पालन
-
इंदौर में पेट्रोल नहीं देने पर आग लगाने का प्रयास
Indore Petrol Pump Rule: मध्यप्रदेश में हेलमेट कम्पलसरी करने के बाद अजीब मामले सामने आ रहे हैं। इंदौर में बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं देने पर तीन सिरफिरों ने पेट्रोल पंप पर जलती माचिस की तीली पंप पर फेंक दी। घटना छोटा बांगड़दा के शुक्ला ब्रदर्स पेट्रोल पंप की शुक्रवार की है। इसका सीसीटीवी फुटेज शनिवार को सामने आया है।
भोपाल में बिना हेलमेट दिया जा रहा पेट्रोल
इंदौर में ही सांवेर रोड पर गणराजे फ्यूल्स में बिना हेलमेट पेट्रोल दिया जा रहा था। शिकायत और सबूत मिलने के बाद प्रशासन ने पेट्रोल पंप को सील कर दिया है। इधर, भोपाल में चार पंपों पर कर्मचारी शनिवार को बिना हेलमेट पेट्रोल देते मिले।
पेट्रोल नहीं देने पर जलती तीली टंकी के पास फेंकी
इंदौर के शुक्ला ब्रदर्स पेट्रोल पंप पर शुक्रवार को बाइक से तीन युवक बिना हेलमेट पहने पहुंचे थे। कर्मचारियों ने पेट्रोल देने से मना कर दिया। बाइक पर पीछे बैठे दो युवक उतरे और कर्मचारियों से हाथापाई शुरू कर दी। गालियां देने लगे। एक ने चाकू अड़ाकर धमकाया और बोले अब बिना हेलमेट ही पेट्रोल लेंगे, देखते हैं कौन रोकता है। झगड़ा होते देख पंप के अन्य कर्मचारी जब पास आने लगे तो शरारती युवकों में एक ने माचिस की जलती तीली पेट्रोल पंप की टंकी के पास फेंक दी और बाइक पर सवार होकर भाग गए।
बताते हैं। ये पेट्रोल पंप सुबोध शुक्ला, मनोज शुक्ला, आशुतोष शुक्ला के परिवार का है। मामले में पंप कर्मचारी वीरेंद्र धौलपुरिया की शिकायत पर एरोड्रम थाने ने बाइक चालक और एक अन्य युवक पर केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
इंदौर के पेट्रोल पंपों पर सख्ती
शनिवार को इंदौर में नो हेलमेट नो पेट्रोल का दूसरा दिन है। पंप संचालकों ने शुक्रवार से ही प्रशासन के नियम का कड़ाई से पालन किया। सूचना के लिए प्रशासन ने बोर्ड लगाए हैं। नियम का पालन नहीं करने पर दो पंप सील कर दिए गए।
कलेक्टर ने की लोगों से सहयोग की अपील
कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा, मैं यह क्लियर करना चाहता हूं कि ट्रैफिक की समस्या अलग है। रोड के मसले अलग हैं। हेलमेट आदि का प्रयोग बहुत जरूरी है। भले ही ट्रैफिक जाम या अन्य कोई दूसरी समस्या हो। इसलिए मेरा सभी से अनुरोध है कि प्रशासन जो कदम उठा रहा है, उसमें सभी लोग सहयोग करें। हमने यह आदेश भी निकाला है कि सभी सरकारी कार्यालयों में आने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों के साथ ही अन्य लोगों से हेलमेट का पालन सुनिश्चित कराया जाए।
कलेक्टर ने यह आदेश भी निकाले
हेलमेट जरूरी करने के साथ ही इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने नया आदेश जारी किया है। जिसमें जिले के सभी कार्यालय प्रमुखों को निर्देश दिए हैं कि कार्यालय में दो पहिया वाहनों से आने वाले सभी अधिकारी और कर्मचारी हेलमेट पहन कर ही आएं।
भोपाल में हवा हुए आदेश… देखें 5 तस्वीरें
ये भी पढ़ें: MP NEWS: 8 दिन में मुआवजा न मिला तो… Guna पहुंचे PCC चीफ Jitu Patwari ने सरकार को दिया अल्टीमेटम.!
ये भी पढ़ें: MP Paramedical Colleges Admission: पैरामेडिकल कॉलेजों में एडमिशन का रास्ता साफ, Supreme Court ने हाईकोर्ट की रोक हटाई