Patalpani Kalakund Heritage Train: MP की पहली हेरिटेज ट्रेन पर लगा ब्रेक, अब सफर के लिए मानसून तक करना होगा इंतजार

Patalpani Kalakund Heritage Train: पातालपानी से कालाकुंड के बीच चलने वाली हेरिटेज ट्रेन 16 मार्च से अस्थाई रूप से बंद होने जा रही है।

Patalpani Kalakund Heritage Train:	MP की पहली हेरिटेज ट्रेन पर लगा ब्रेक, अब सफर के लिए मानसून तक करना होगा इंतजार

Patalpani Kalakund Heritage Train

हाइलाइट्स
  • हेरिटेज ट्रेन सीजन का आखिरी सफर करेगी।
  • रेलवे रविवार से बंद कर रहा संचालन।
  • बारिश में लंबी होती है वेटिंग।

Patalpani Kalakund Heritage Train: पातालपानी से कालाकुंड के बीच चलने वाली हेरिटेज ट्रेन 16 मार्च से अस्थाई रूप से बंद होने जा रही है। रेलवे प्रबंधन ने गर्मी के मौसम में यात्रियों की संख्या में कमी को देखते हुए यह निर्णय लिया है। हर साल गर्मी की शुरुआत में इस ट्रेन को बंद कर दिया जाता है।

मानसून सीजन में इसे दोबारा शुरू किया जाता है। रेलवे ने आदेश जारी करते हुए इस ट्रेन को 16 मार्च से आगामी आदेश तक बंद करने के निर्देश दिए हैं।

प्राकृतिक नजारों का आनंद लेने वाली हेरिटेज ट्रेन

हेरिटेज ट्रेन में सैलानी पातालपानी से कालाकुंड के बीच के प्राकृतिक नजारों का आनंद लेते हैं। इस ट्रेन में सफर करते हुए यात्रियों को झरने, नदियां, पहाड़ और हरी-भरी वादियां देखने को मिलती हैं। ट्रेन में कुल 336 सीटें हैं, जिनमें 2 एसी वाले पारदर्शी कोच (120 सीटें) और 3 नॉन-एसी कोच शामिल हैं।

publive-image

गर्मी में यात्रियों की संख्या में कमी

इंदौर के पास पातालपानी से कालाकुंड के बीच चलने वाली इस हेरिटेज ट्रेन में यात्रियों की संख्या बारिश के मौसम में अच्छी रहती है, लेकिन गर्मी के दिनों में यह काफी कम हो जाती है।

इसी वजह से रेलवे प्रबंधन ने ट्रेन को अस्थाई रूप से बंद करने का निर्णय लिया है। रेलवे के पीआरओ खेमराज मीना के अनुसार, आगामी आदेश तक हेरिटेज ट्रेन निरस्त रहेगी।

ट्रेन का संचालन और खर्च

  • पातालपानी-कालाकुंड हेरिटेज ट्रेन में 5 कोच हैं, जिनमें 2 एसी और 3 नॉन-एसी कोच शामिल हैं। एसी कोच का किराया 265 रुपए और नॉन-एसी कोच का किराया 20 रुपए प्रति टिकट है।
  • ट्रेन पातालपानी से कालाकुंड तक पहुंचने में 2 घंटे का समय लेती है और वापसी में 1 घंटे का। कालाकुंड पहुंचने के बाद ट्रेन वहां 2 घंटे तक रुकती है, जिस दौरान यात्री झरने और पहाड़ों की सैर कर सकते हैं।
  • रेल अधिकारियों के अनुसार, ट्रेन के एक ट्रिप में करीब 150 लीटर डीजल खर्च होता है, जिसका खर्च लगभग 15 से 20 हजार रुपए आता है। डीजल की आपूर्ति महू से लोडिंग वाहन द्वारा की जाती है।

publive-image

2018 में हुई थी शुरुआत

पातालपानी से कालाकुंड की वादियों के ट्रैक को 2018 में हेरिटेज ट्रैक घोषित किया गया था। इसी के साथ मध्य प्रदेश की एकमात्र हेरिटेज ट्रेन की शुरुआत हुई थी। यह ट्रेन शुरुआत से ही यात्रियों को खूब पसंद आई। इस रेलवे लाइन को 1877 में बिछाया गया था। कुछ साल पहले इस ट्रैक को बंद करने की योजना थी, लेकिन पर्यटन को ध्यान में रखते हुए इसे जारी रखा गया।

यह भी पढ़ें-

Indore Weather Forecast: इंदौर में सताने लगी गर्मी, 35 डिग्री के पार पारा, शनिवार से और चढ़ेगा तापमान

इंदौर के खजराना गणेश मंदिर की दान पेटियां खुलीं: 1.21 करोड़ रुपये का चढ़ावा आया, नोटबंदी वाले नोट से लेकर महंगी वॉच मिली

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article