इंदौर। तेजी से डिजिटल होती दुनियां के बीच ऑनलाइन ठगी के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में लोगों से ऑनलाइन ठगे गए रुपयों का वापस मिलना लगभग असंभग लगता है। ऐसे में इंदौर से ठगी के चार करोड़ रुपए वापस दिलाए जाने वाला मामला सामने आया है। बता दें कि इंदौर में पुलिस ने 2022 के ऑनलाइन धोखाधड़ी के कई मामलों में ठग गिरोहों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए लगभग चार करोड़ रुपए शिकायतकर्ताओं को वापस कराए हैं। और यह राशि 2021 के मुकाबले तकरीबन तीन गुना अधिक है।
मंगलवार को पुलिस ने बताया कि कि 2021 में ऑनलाइन धोखाधड़ी के अलग-अलग मामलों में शहर के पीड़ितों को ठग गिरोहों से 1.37 करोड़ रुपए वापस दिलाए थे। प्रवक्ता के मुताबिक गिरोहों ने अलग-अलग तरीकों से लोगों को जाल में फंसाकर चूना लगाया, जिनमें उन्हें अश्लील वीडियो कॉल करने के साथ ही उपहारों और रोजगार का झांसा दिया जाना शामिल है। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन धोखाधड़ी के शिकार हुए लोगों को राहत की सांस दिलाई।