इंदौर। मध्य प्रदेश में एक बार फिर कोरोना मरीजों की Indore Night Curfew संख्या बढ़ने लगी है। प्रदेश मेें लगभग 500 मरीज रोजाना मिल रहे है। वहीं भोपाल और इंदौर में भी मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए आज शाम इंदौर में क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक हो रही है। बैठक में नाइट कर्फ्यू पर फैसला लिया जा सकता है। बताया जा रहा है कि इंदौर में 70 दिन बाद कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 200 को पार कर गया है जिसने सबकी चिंता बढ़ा दी है।
जिले मेें कोरोना मरीजों की संख्या कम नहीं होने से जिला प्रशासन लगातार बैठकें कर रहा है। जिला प्रशासन का कहना है कि कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक हो रही है। बैठक मेें कोरोना के रोकथाम के लिए फैसला लिया जा सकता है।
मरीजों की संख्या 200 पार पहुंची गई
जानकारी के मुताबि इंदौर में पिछले 70 दिन में कोरोना मरीजों की संख्या 200 पार पहुंची गई है। मार्च के 11 दिनों में 1528 कोरोना पॉजिटिव नये मरीज मिल चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 2447 संदिग्ध मरीजों की जांच की गई, जिसमें से 219 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। वहीं 2186 सैंपल निगेटिव पाए गए हैं। इन्हें मिलाकर इंदौर में अब तक 61642 लोगों को कोरोना हो चुका है। ज़िले में एक्टिव मरीजों की संख्या 1528 है। वहीं 131 मरीज़ों के स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है।
क़र्फ्यू लागू करने की ओर इशारा किया था
कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए आज शाम 5 बजे रेसीडेंसी कोठी पर आपदा प्रबंधन समूह की बैठक बुलाई गई है। पिछले दिनों शासन-प्रशासन दोनों ने ही आंकड़ों को देखते हुए इंदौर और भोपाल में रात का क़र्फ्यू लागू करने की ओर इशारा किया था। शाम को होने वाली बैठक में इस पर फैसला लिया जा सकता है।