हाइलाइट्स
-
इंदौर में नाइट कल्चर बंद
-
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने की पुष्टि
-
कलेक्टर ने निकाले आदेश
Indore News: इंदौर से शहरवासियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। इंदौर में अब नाइट लाइफ कल्चर बंद कर दिया गया है।
जिसके मुताबिक इंदौर में बीआरटीएस (BRTS) के आसपास खाने-पान की दुकानें, रेस्टोरेंट और होटलों के 24 घंटे खुले रहने का आदेश जिला प्रशासन ने शुक्रवार को वापस ले लिया है।
यानी इसी के साथ अब इंदौर में नाइटलाइफ कल्चर बंद हो जाएगा।
Indore: नाइट कल्चर बंद, अब रात को नहीं खुलेंगे मॉल और दुकानें, जानें वजह#mpnews #indorenews #indorenightculture #nightcultureclosed pic.twitter.com/gU4FAmzmxN
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) July 12, 2024
सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में इंदौर संभाग की समीक्षा बैठक के दौरान शहर के नाइटलाइफ कल्चर को लेकर सवाल उठे थे।
मुख्यमंत्री ने इस आदेश को रिवाइज करने के निर्देश दिए थे।
जिसके बाद कलेक्टर आशीष सिंह ने इस मामले में आज आदेश जारी (Indore News) किया।
कलेक्टर ने क्या किया आदेश
इंदौर कलेक्टर ने आदेश (Indore News) में कहा कि निरंजनपुर चौराहे से राजीव गांधी चौराहे तक 11.45 किलोमीटर, बीआरटीएस कॉरिडोर में तमाम व्यवसायिक, औद्योगिक और कार्यालय आदि संस्थानों को 24 घंटे 7 दिन अर्थात रात्रिकालीन सेवाओं (24 घंटे) संचालन की अनुमति के लिए 13 सितंबर 2022 को जारी किए गए आदेश को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाता है।
इंदौर में बढ़ रहे थे अपराध, सीएम समीक्षा में उठे थे सवाल
इधर, सीएम के निर्देश पर नाइट कल्चर बंद होने की पुष्टि मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भी की है।
बताते हैं, इंदौर में लगातार बढ़ रहे अपराध को यहां की नाइट लाइफ कल्चर को जिम्मेदार माना जा (Indore News) रहा है।
नाइटलाइफ कल्चर के तहत इंदौर के बीआरटीएस के आसपास की दुकानों को 24 घंटा खुला रखने की अनुमति थी, लेकिन इसकी आड़ में शहर में लगातार अपराध पनप रहा है।
ऐसे में प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इंदौर संभाग की समीक्षा बैठक में इंदौर के नाइटलाइफ कल्चर को लेकर निर्देश (Indore News) दिए थे।
जनप्रतिनिधियों ने शुरू कर दिया था विरोध
यहां बता दें, सांसद शंकर लालवानी की पहल पर 13 सितम्बर 2022 को नाइट वर्क कल्चर की शुरुआत हुई थी।
इसके बाद रात को छेड़छाड़, मारपीट, गुण्डागर्दी, नशे का सेवन जैसी गतिविधियां बढ़ गईं।
हत्याएं भी हुई और महिला अपराध भी बढ़े। जिसका मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, पूर्व मंत्री उषा ठाकुर, कई जनप्रतिनिधि और प्रबुद्ध जनों ने भी विरोध शुरू (Indore News) कर दिया था।
मंत्री विजयवर्गीय और उषा ठाकुर ने क्या कहा था
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कई बार रात्रिकालीन सराफा बाजार की शालीनता की प्रशंसा की थी। साथ ही रात को युवतियों के पहनावे पर भी कई सवाल उठाए थे।
नशे को लेकर उन्होंने विधानसभा चुनाव के पहले ऐलान किया था कि शहर में नशे पर शिकंजा कसेंगे।
पूर्व संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने इंदौर में पब और नाइट कल्चर पर विरोध जताया था। उन्होंने कहा था कि नाइट कल्चर भारतीय संस्कृति का हिस्सा हो ही नहीं सकता है।
रात तो निशाचरों और निशाचर प्रवृत्ति के लोगों के लिए है। उन्होंने कहा था, यह इंदौर की संस्कृति पर धब्बा बताया था।
नाइट कल्चर मां अहिल्या की पावन नगरी के भाई-बहन स्वीकार नहीं करेंगे। उनके पास भी लोगों की शिकायतें आ रही (Indore News) थीं।
ये भी पढ़ें: ग्वालियर में सड़क हादसा: ट्रक ने ली भाई-बहन, भांजे की जान, बाइक से बहन को छोड़ने जा रहा था, ट्रक ने कुचला