Indore News : हवा में सुनाई देगा शहर का गुणगान, उड्डयन मंत्री की बड़ी घोषणा

Indore News : हवा में सुनाई देगा शहर का गुणगान, उड्डयन मंत्री की बड़ी घोषणा

इंदौर। Indore News इंदौर को लगातार छठे वर्ष भी देश का aviation news सबसे स्वच्छ शहर घोषित किया गया है indore news अब ये शब्द आपको हवाई सफर के दौरान कानों में गूंजते नजर आएंगे। jyotiraditya sindhiya जी हां पर ये सच है। अगर आप इंदौर से कहीं हवाई सफर करने जा रहे हैं या इंदौर हवाई सफर करके आए हैं तो अब आपको फ्लाइट में ये शब्द गूंजते नजर आएंगे। इसके लिए नागरिक उड्डयन मंत्री द्वारा स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।

पहले से उठ रही थी मांग -
आपको बता दें लोकसभा सांसद द्वारा शंकर लालवानी द्वारा इंदौर की इस उपलिब्ध को लेकर लगातार मांग की जा रही थी जिसे उड्डयन मंत्री द्वारा स्वीकार लिया गया। इसके बाद इसे लेकर आदेश जारी करते हुए इसे अमल में लाने की बात कही गई है।

लगातार छठवी बार स्वच्छ शहर का अवार्ड -
आपको बता दें इंदौर देश का पहला ऐसा शहर बन गया है जिसने लगातार छठवी बार स्वच्छ शहर का दर्जा प्राप्त हुआ है। जिसे लेकर अब प्रचार-प्रसार किया जाएगा। इसलिए इस आदेश के बाद अब इंदौर शहर में आने वाली सभी फ्लाइट्स और यहां से जाने वाली भी सभी उडा़नों में इंदौर की इस उपलब्धि का गुणगान किया जाएगा।

publive-image

— Shankar Lalwani - #IndoreAhead (@iShankarLalwani) October 21, 2022

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article