Indore News : मैच शुरू होने से पहले स्टेडियम पर पड़ा छापा, पहुंची टीम

Indore News : मैच शुरू होने से पहले स्टेडियम पर पड़ा छापा, पहुंची टीम

Indore News :मध्यप्रदेश के इंदौर के होलकर स्टेडियम में आज भारत-द.अफ्रीका के बीच मैच खेला जाना है। लेकिन मैच के शुरू होने से पहले स्टेडियम में इंदौर नगर निगम ने छापा मारा है। नगर निगम की एक टीम ने स्टेडियम में छापामार कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि नगर निगम की टीम ने संपत्ति कर नहीं भरने को लेकर छापा मारा है। निगम ने स्टेडियम को बकाया भरने के लिए मार्च-2023 तक का समय दिया था, लेकिन निगम के अधिकारी 32 लाख टैक्स के साथ ही रोड सेफ्टी सीरीज का एंटरटेनमेंट टैक्स मांग रहे हैं। पदाधिकारियों का कहना है कि उस सीरीज से हमारा लेना-देना नहीं था। निगम ने टी-20 मैच का एंटरटेनमेंट टैक्स भी मांगा है।

एमपीसीए अध्यक्ष अभिलाष खांडेकर ने पत्र में लिखा कि मैं आज आईएमसी अधिकारियों और आयुक्त के अत्यधिक अनुचित, उच्चस्तरीय रवैये से बहुत व्यथित हूं। आईएमसी ने संपत्ति कर बकाया के लिए एमपी क्रिकेट एसोसिएशन कार्यालय पर आज छापा मारा है। हमारे पास 31 मार्च 23 तक भुगतान करने का समय है। इंदौर शहर की छवि को बचाने के लिए आज हमें लगभग 32 लाख का भुगतान करना पड़ा। एक उच्चायुक्त, अभिमानी लता अग्रवाल ने निष्कासन गिरोह का नेतृत्व किया, हमारे कार्यालय में धावा बोल दिया और निचले अधिकारियों को धमकाने के लिए एमपीसीए के लेखा अनुभाग में बैठ गई। उसने पहले के मैचों के मनोरंजन कर की मांग की जो एमपीसीए द्वारा आयोजित नहीं किए गए थे। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच के मनोरंजन कर का भुगतान करने की मांग की। वह कई अधिकारियों के साथ मेरे कैबिन में आई और मुझे गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article