Indore News: किराए पर कमरा लेने के बहाने घर में घुसे बदमाश, हॉस्टल संचालक की हत्या

Indore News: किराए पर कमरा लेने के बहाने घर में घुसे बदमाश, हॉस्टल संचालक की हत्या

इंदौर. यहां के पॉश मनोरमागंज कॉलोनी में 60 वर्षीय अजय शाह की बेरहमी से हत्या कर दी गई। वहीं हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए है। बताया जा रहा है कि मृतक हॉस्टल संचालक था। अपराधियों ने घर में घुसकर धारदार हथियारों से हत्या कर दी।

जानकारी के अनुसार बदमाश किराए पर कमरा लेने के बहाने संचालक के घर में घुसे थे। घर में मौजूद एक युवती का गला दबाकर बदमाशों ने मोबाइल छिन लिया। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि मृतक अजय शाह अकेले ही रहते थे और ऊपर के हिस्से के कमरे को वे किराए पर देते थे।

जानकारी के अनुसार, अंजलि नाम की युवती उनके घर में काम करने लिए आती है। कमरा देखने आए युवकों को अजय शाह ऊपर की मंजिल पर लेकर गए थे। युवती का कहना है कि काफी देर तक वे नीचे नहीं आए, तो वह ऊपर देखने गई। अंजलि का कहना है कि मैं जब ऊपर देखने गई तो युवकों ने मेरा भी मुंह दबाया, जिसके बाद मैं बेहोश हो गई। होश आने के बाद युवती ने पुलिस को जानकारी दी।

जानकारी अनुसार, मृतक आशाराम आश्रम का सेवक था। इसके अलावे अजय साह दूसरे आश्रम से भी जुड़े हुए थे। बताया जा रहा है कि अजय शाह गुजरात में आश्रम में रहते थे और लॉकडाउन के बाद से ही वह इंदौर रह रहे थे। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article