Indore News: इंदौर की महिला बनी लावारिस लाशों की मसीहा, अनजान लोगों का कर रही अंतिम संस्कार

Indore News: वक्त की तमाम करवटों के बावजूद देश के श्मशानों में महिलाओं द्वारा शवों के अंतिम संस्कार के दृश्य कम ही सामने आते हैं...

Indore News: इंदौर की महिला बनी लावारिस लाशों की मसीहा, अनजान लोगों का कर रही अंतिम संस्कार

Indore News: वक्त की तमाम करवटों के बावजूद देश के श्मशानों में महिलाओं द्वारा शवों के अंतिम संस्कार के दृश्य कम ही सामने आते हैं, लेकिन इंदौर की डॉ. भाग्यश्री खड़खड़िया आधी आबादी के उन चेहरों में शामिल हैं जो इस परिपाटी को बदल रहे हैं। 32 साल की महिला को लावारिस लाशों का अंतिम संस्कार पूरे धार्मिक रीति-रिवाज से करते देखा जा सकता है।

यह भी पढ़ें: Wonder Mango Tree: एक आम के पेड़ में 10 वैरायटी, दूर-दूर से देखने पहुंच रहे लोग

डॉ. भाग्यश्री ने बताया

खड़खड़िया ने रविवार को बताया, ‘‘हत्याकांड या हादसे में मारे गए लोगों की शिनाख्त नहीं हो पाने से अंतिम संस्कार के लिए उनके परिवार के लोग नहीं मिल पाते। मैं ऐसे लोगों और निराश्रित बुजुर्गों का अंतिम संस्कार करती हूं। इन शवों के बारे में मुझे पुलिस और अस्पतालों से सूचना मिलती है।’’

‘‘इंदौर के फादर टेरेसा’’ से मिली प्रेरणा

उन्होंने बताया कि वह पांच साल से ज्यादा वक्त से ऐसे लोगों का भी अंतिम संस्कार कर रही हैं जिनके परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होती है या किन्हीं कारणों से उनके परिजन उनकी अंत्येष्टि करना नहीं चाहते। खड़खड़िया ने कहा, ‘‘श्मशान मेरे लिए एक पवित्र स्थान है जहां से हमें मोक्ष का मार्ग मिलता है। यह वह जगह कतई नहीं है जहां महिलाओं का आना वर्जित हो।’’ उन्होंने बताया कि उन्हें लावारिस शवों के अंतिम संस्कार की प्रेरणा ‘‘इंदौर के फादर टेरेसा’’ के नाम से मशहूर समाजसेवी अमरजीत सिंह सूदन से मिली।

यह भी पढ़ें: The Kerala Story Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस धमाकेदार परफॉर्म कर रही फिल्म, 100 करोड़ क्लब में शामिल

याद किए पुरानें दिन

कई लावारिस शवों का अंतिम संस्कार कर चुके सूदन का वर्ष 2020 में निधन हो गया था। खड़खड़िया ने बताया, ‘‘मैं लावारिस शवों के अंतिम संस्कार में सूदन की मदद करती थी।’’ उन्होंने कहा कि शवों के अंतिम संस्कार के वक्त उनके सामने ऐसे पल भी आते हैं जो उनके लिए भावनात्मक रूप से चुनौतीपूर्ण होते हैं। खड़खड़िया याद करती हैं, ‘‘एक बार मैंने शहर के शासकीय महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय के परिसर में मिले ऐसे निराश्रित बुजुर्ग को बचाया था जिनका एक हाथ टूटा हुआ था और उनके शरीर में कीड़े लग चुके थे। मैंने उनके शरीर के कीड़े साफ करके उनका इलाज कराया और उन्हें एक आश्रम में रखा था, लेकिन कुछ ही दिन बाद उनकी मौत हो गई।’’

COVID 19 में  भी किया कई लोगों का अंतिम संस्कार

उन्होंने बताया कि निराश्रित बुजुर्ग के अंतिम संस्कार के वक्त वह भावुक हो गई थीं। खड़खड़िया ने कहा कि शहर में वर्ष 2021 के दौरान कोविड-19 के घातक प्रकोप के कारण श्मशानों में लगातार चिताएं जल रही थीं और इस महामारी की दहशत का आलम यह था कि लोग अंतिम संस्कार के बाद अपने परिजनों की अस्थियां लेने नहीं आ रहे थे। उन्होंने बताया, ‘‘मैंने शहर के एक श्मशान के कोने में पड़ीं अस्थियों को बोरों में भरा और विधि-विधान से इनका विसर्जन किया।’’

Karnataka New CM: जानिए कौन बनेगा कर्नाटक का नया सीएम ! 5:30 बजे बैठक के बाद होगा खुलासा

पति को भी है गर्व

खड़खड़िया के मुताबिक उन्होंने पुरातत्व शास्त्र में डॉक्टरेट की उपाधि हासिल की है। उनके पति नवीन खड़खड़िया रेलवे में काम करते हैं। इस दम्पति का चार साल का बेटा है। खड़खड़िया के पति ने कहा, ‘‘मेरी पत्नी पुण्य का काम कर रही हैं और मुझे उन पर गर्व है।’’ उन्होंने कहा कि लावारिस लाशों के अंतिम संस्कार में वह अपनी पत्नी की आर्थिक मदद करते हैं और वक्त मिलने पर उसके साथ श्मशान जाकर उसका हाथ भी बंटाते हैं।

ये भी पढ़ें:

DC Vs PBKS: प्रभसिमरन की शतकीय पारी के सामने ढ़ेर हुई दिल्ली के टीम

SRH Vs LSG: हैदरबाद में लखनऊ टीम का जलवा, टॉप 4 में मारी एंट्री

Pushpa-2 की शूटिंग साइट की वीडियो हुईं वायरल, पसीना बहा रही टीम

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article