Indore News: इंदौर में होगी यू-20 की बैठक! महापौर और तमाम अधिकारी होंगे शामिल

Indore News: G–20 प्रवासी सम्मेलन और इन्वेस्टर समिट के बाद अब इंदौर में अब यू –20 (U-20) की बैठक आयोजित होने जा रही है। इसके लिए महापौर...

Indore News: इंदौर में होगी यू-20 की बैठक! महापौर और तमाम अधिकारी होंगे शामिल

Indore News: G–20 प्रवासी सम्मेलन और इन्वेस्टर समिट के बाद अब इंदौर में अब यू –20 (U-20) की बैठक आयोजित होने जा रही है। इसके लिए महापौर एवं निगम आयुक्त ने अधिकारियों को बुलाकर तैयारियों के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।

महापौर और आयुक्त ने कि समीक्षा बैठक

महापौर पुष्यमित्र भार्गव व आयुक्त हर्षिका सिंह द्वारा इंदौर में आयोजित यू – 20 बैठक के संबंध में सीटी बस आफिस में समीक्षा बैठक ली गई। इस बैठक में सभी अपर आयुक्त, विभाग प्रमुख, जोनल अधिकारी व अन्य लोग उपस्थित रहे। बैठक में महापौर ने बताया कि पीएम मोदी के नेतृत्व में जी 20 के कई शिखर सम्मेलन देश में हो रहे है।

यह भी पढ़ें: Jio-BP Premium Diesel: जल्द पेट्रोल पंप पर मिलेगा सबसे सस्ता डीजल, बेहतर माइलेज का साथी

जीरो वेस्ट इवेंट बनाने पर भी चर्चा

अब इसी कड़ी में अर्बन 20 (U-20) में दुनिया भर के मेयर देश में आएगे, जिसमे जी 20 की मुख्य बैठक अहमदाबाद में होगी। वहीं इससे पहले 18 मई को इंदौर शहर में अर्बन 20 (U-20) की बैठक होने जा रही है। इसमें लोकल स्ट्रेंथ, डिजिटाईलेशन, अर्बन प्लानिंग पर देशभर के प्रमुख महापौर, अधिकारी और स्मार्ट सिटी के सीईओ भी शामिल होंगे। कार्यक्रम को जीरो वेस्ट इवेंट बनाने पर भी चर्चा जारी है।

45 से ज्यादा महापौर व प्रशासनिक अधिकारी होंगे शामिल

अर्बन 20 (U-20) बैठक में सम्मिलित होने के लिये देश के विभिन्न राज्यो व शहरो के 45 से ज्यादा महापौर व प्रशासनिक अधिकारी आ रहे है, अतिथियों के एअरपोर्ट एवं रेल्वे स्टेशन स्वागत-हेल्प डेस्क लगाने के साथ ही स्वागत से लेकर बैठक में उपस्थिति तथा नगर भ्रमण व हेरिटेज वॉक को लेकर अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। एअरपोर्ट पर अतिथियों के आगमन पर उन्हे तिलक लगाकर मालवा की पगडी पहनाई जाएगी। इसके साथ ही इंदौर की स्वच्छता की विडियो शुभारम्भ सत्र में प्रसारित करने के साथ ही इंदौर की ब्रांडिंग संबंधित गैलरी भी आयोजन स्थल पर लगाने के संबंध में चर्चा की गई।

ये भी पढ़ें: 

PM Modi Rojgar Mela: आज 71 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटेंगे पीएम मोदी, जानिए किन विभागों में मिलेगी नौकरी

Bhopal News: कलियासोत डैम के पास सड़क पार करते दिखे बाघिन -123 के 2 शावक, अलर्ट मोड पर वन विभाग

MP Weather: फिर लौटने वाली है बेमौसम बारिश, एमपी के इन जिलों के लिए यलो अलर्ट

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article