रिलायंस के रिटायर अफसर और पत्नी का मिला शव: छुट्टियों मनाने हनुवंतिया टापू गया था दंपती, परिवार में मचा कोहराम

Indore News: इंदौर के एक बुजुर्ग दंपती की खंडवा के हनुवंतिया टापू पर तालाब में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाकर दोनों के शव बरामद कर लिए

रिलायंस के रिटायर अफसर और पत्नी का मिला शव: छुट्टियों मनाने हनुवंतिया टापू गया था दंपती, परिवार में मचा कोहराम

Indore News: इंदौर के एक बुजुर्ग दंपती की खंडवा के हनुवंतिया टापू पर तालाब में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाकर दोनों के शव बरामद कर लिए। मृतक भगवान सिंह धाकड़ (66) और उनकी पत्नी सुनीता बाई (इंदौर निवासी) थे, जो रिलायंस कंपनी में जनरल मैनेजर पद से रिटायर हुए थे। वे पत्नी के साथ हनुवंतिया घूमने आए थे। घटना सोमवार सुबह 10 बजे की है। पुलिस ने इसे हादसा माना है।

एमपी टूरिज्म के होटल में ठहरे थे दंपती

सोमवार सुबह एमपीटी रिसॉर्ट के मैनेजर को क्रूज के पास महिला की लाश मिली। शिनाख्त के बाद पता चला कि वह उनके रिसॉर्ट में ठहरी हुई थी। कॉटेज में जाकर देखा तो पति गायब थे। इसके बाद एसडीआरएफ को बुलाया गया और बैकवाटर में सर्चिंग शुरू की गई। 3 घंटे की सर्चिंग के बाद शाम 4 बजे भगवान सिंह का शव बरामद हुआ।

यह भी पढ़ें: इंदौर में ब्रिज‌ का नाम फूटी कोठी‌ रखने से बंजारा समाज नाराज: कैलाश विजवर्गीय ने माइक थामकर इस तरह संभाला मोर्चा
हादसा या आत्महत्या सभी एंगल से जांच जारी

एसपी मनोज राय ने बताया कि हनुवंतिया टापू पर दंपती की मौत के मामले में सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। दंपती दशहरे के दिन से रिसॉर्ट में ठहरे हुए थे। सुबह 6 बजे वे रिसॉर्ट के बाहर दिखे, फिर आउटर एरिया में गए। सुबह 10 बजे क्रूज के पास जूते और एक शव मिला, जबकि एसडीआरएफ ने दूसरा शव बरामद किया। घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है और यह हादसा प्रतीत होता है, लेकिन जांच जारी है।

यह भी पढ़ें:Weather Update: MP में 3 दिन छाए रहेंगे बादल,मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट,अगले हफ्ते बढ़ेगी ठंड

बेटे-बेटी अमेरिका में डॉक्टर

दंपती दो दिन के ट्रिप पर हनुवंतिया आए थे। सोमवार शाम को वापस इंदौर लौटने वाले थे। हनुवंतिया में दंपती की मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक भगवानसिंह का साला और भतीजा अपने परिवार के साथ हनुवंतिया पहुंचे। दंपती की दो बेटियां अमेरिका में डॉक्टर हैं। वे दोनों दो दिन के ट्रिप पर हनुवंतिया आए थे और सोमवार शाम को इंदौर लौटने वाले थे, लेकिन तभी यह दर्दनाक हादसा हो गया।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article