Indore News: बंसल हॉस्पिटल में परिजनों ने किया अंगदान,  इंदौर की योगिता के पास पहुंची किडनी

Indore News: मध्य प्रदेश में अंगदान को लेकर जागरूकता का असर दिखने को मिला है। भोपाल की 62 वर्षीय महिला पुष्पलता जैन की मौत हो गई थी...

Indore News: बंसल हॉस्पिटल में परिजनों ने किया अंगदान,  इंदौर की योगिता के पास पहुंची किडनी

Indore News: मध्य प्रदेश में अंगदान को लेकर जागरूकता का असर दिखने को मिला है। भोपाल की 62 वर्षीय महिला पुष्पलता जैन की मौत हो गई थी। इसके बाद परिवार के लोगों ने अंगदान का फैसला किया है। पुष्पलता जैन की किडनी इंदौर में योगिता(19) को देने का फैसला किया गया। किडनी को भोपाल से इंदौर पहुंचाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया है। मृतक महिला के परिवार के फैसले से इंदौर में एक को नई जिंदगी मिली है।

यह भी पढ़ें:  Delhi News: क्या केजरीवाल को मिलेगा प्रशासनिक सेवाओं पर नियंत्रण? आज होगा फैसला

दो घंटे में इंदौर पहुंच गई किडनी

भोपाल स्थित बंसल अस्पताल से सुबह 5.50 बजे एंबुलेंस किडनी लेकर निकली और 8 बजे इंदौर स्थित शैल्बी अस्पताल पहुंची। अस्पताल में डाक्टरों ने पहले से ही आपरेशन की तैयारियां कर ली थी। सुबह 8.20 पर डाक्टरों ने किडनी प्रत्यारोपण शुरू किया। 12 बजे तक डाक्टरों ने आपरेशन पूरा कर लिया था।

डॉक्टरों ने घोषित किया था ब्रेन डेड

भोपाल में 62 साल की पुष्पलता जैन को मंगलवार रात में डॉक्टर्स ने ब्रेन डेड घोषित किया था। इसके बाद उनके परिजनों ने अंगदान करने का निर्णय लिया गया।  परिजन किडनी डोनर का इंतजार कर रहे थे। परिवार का ल्यूकोसाइट एंटीजन (एचएलए) मिलान नहीं होने की वजह से किडनी का ट्रांसप्लांट नहीं हो पा रहा था। मंगलवार रात में जैसे ही उन्हें सूचना मिली कि भोपाल में एक डोनर से ल्यूकोसाइट एंटीजन का मिलान हो गया है, तो वह तुरंत बंसल अस्पताल पहुंचे।

यह भी पढ़ें: Kaliasot Tiger: भोपाल में “टाइगर” है; पेट्रोलिंग वाहन के कैमरे में हुआ कैद, जानिए लोकेशन

49वां ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया

इंदौर सोसायटी फॉर ऑर्गन डोनेशन से जुड़े मुस्कान ग्रुप के सेवादार जीतू बगानी ने बताया कि ये 49 वां ग्रीन कॉरिडोर बना है। जो भोपाल के बंसल अस्पताल  से इंदौर के शैल्बी अस्पताल पहुंचा। इंदौर की ये युवती 7 साल से वेटिंग लिस्ट में थी। इसके हर हफ्ते 2 बार डायलिसिस हो रहे थे, इसको किडनी दी गई है।

ये भी पढ़ें:

Former MLA Ramesh Sharma Passed Away: बीजेपी के पूर्व MLA रमेश शर्मा का निधन, देर रात बिगड़ी थी तबियत

Golden Temple Blast: 5 दिन में तीसरी बार हुआ ब्लास्ट ! धमाके की आवाज से मचा बड़ा हड़कंप

CSK VS DC: चेपॉक में धोनी एंड कंपनी का जलवा, दिल्ली कैपिटल्स को 27 रन से दी मात

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article