Indore News: मंगलवार को इंदौर में पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. फिल्मी अंदाज में बैंक को लूटने वाला आरोपी दरअसल रिटायर फौजी निकला. वह 1999 से 2006 तक सेना में रहा, सेना से उसे स्वास्थ्य और शराब की लत के कारणों से निकाल दिया गया गया था. इसके वाद रिटायर फौजी सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करने लगा. मंगलवार को उसने नकाब पहनकर बैंक में हवाई फायर कर करीब 7 लाख रुपए लूटे थे. इसके बाद आरोपी ने लूट के पैसों से अपना कर्ज उतारा और पत्नी के लिए TV खरीदा.
लूट के पैसे से उतारा कर्ज, खरीदा टीवी
बैंक से लूट के बाद अरूण सिंह ने अपने ऊपर चढ़ा कर्ज उतारा. इसके बाद उसने लोट्स के शोरूम से अपनी पत्नी को 50 हजार का टीवी खरीदकर गिफ्ट किया. रिटायर फौजी अरुण ने बैंक लूटने के बाद बाइक से भागने के लिए निरंजनपुर रोड का इस्तेमाल किया था. सीसीटीवी देखने के बाद पुलिस ने रास्तों को फॉलो किया. लूट के करीब छह घंटे बाद अलग अलग रास्तों पर टीमों को फुटेज ओर कॉल डिटेल के लिए लगाया गया. पुलिस को कई रास्तों के फुटेज मिले. इसके बाद पुलिस आरोपी फौजी के घर पहुंची.
पत्नी को नहीं थी जानकारी कि पति बैंक लूट के आया है
पुलिस जब आरोपी के घर पहुंची तो वहां उसकी पत्नी और बच्चे थे. आरोपी घर पर नहीं था. पुलिस ने जब फोटो दिखाकर घटना के बारे में बताया तो पत्नी ने अरुण को पहचाना. उसने पुलिस को बताया कि उसे बैंक लूटने के बारे में उसके पति ने कुछ नहीं बताया. उसने बताया कि पति मंगलवार शाम 5 बजे घर आए थे. इसके बाद वे रात में कहीं चले गए. मुझे एक बैग देकर गए हैं. इस बैग में पैसे हैं. पुलिस ने बैग की तलाशी ली तो बैग में तीन लाख रुपए बरामद हुए.
बैंक में भी गार्ड की नौकरी कर चुका
आरोपी सिक्योरिटी गार्ड अरुण सिंह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के इटावा का रहने वाला है, अभी वह इंदौर के हीरानगर इलाके में किराए पर रहता था. अरुण सिंह ने बैंक कर्मी के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई थी. आरोपी अरुण 1999 से 2006 तक सेना में नौकरी कर चुका है. उसे शराबखोरी और स्वास्थ्य के कारणों से सेना से बाहर कर दिया था. आरोपी वारदात वाले पंजाब नेशनल बैंक के पास ही डेढ़ साल से गोल्ड माइन ज्वेलर्स पर सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कर चुका है. उसे पता था कि पीएनबी बैंक में कोई गार्ड नहीं है.