MP News: यहां बन रही MP की पहली डेंटल फॉरेंसिक लैब, अपराधियों की दांतों से होगी पहचान

मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में अपराधियों की पहचान दांतों से की जा सकेगी। इंदौर में प्रदेश की पहली डेंटल फॉरेंसिक लैब शुरू होने जा रही है।

MP News: यहां बन रही MP की पहली डेंटल फॉरेंसिक लैब, अपराधियों की दांतों से होगी पहचान

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में अपराधियों की पहचान दांतों से की जा सकेगी। जी हां आपने ठीक सुना इंदौर में प्रदेश की पहली डेंटल फॉरेंसिक लैब शुरू होने जा रही है। इस लैब की मदद से पुलिस अपराधियों के दांतो के सैंपल की मदद से उनकी पहचान कर सकेगा। आखिर ऐसा कैसे संभव होगा आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में।

दांतों से क्रिमिनल्स को पकड़ेगी लैब

अब अपराधियों के दांत भी उन्हें कानून की गिरफ्त में लाने में मदद करने वाले हैं। फिंगर प्रिंट, ब्लड और बालों के सैंपल के भरोसे रहने वाली पुलिस हाइटेक होने जा रही है। प्रदेश की पहली गवर्नमेंट डेंटल फोरेंसिक लैब इंदौर के डेंटल कॉलेज में बनने वाली है। हत्या और दुष्कर्म के दोषियों के लिए अब कानून की गिरफ्त से बचना आसान नहीं होगा।

लैब में अपराधियों के दांतों का रिकॉर्ड

इस लैब में अपराधियों के दांतों का रिकॉर्ड तैयार किया जाएगा। जिसकी मदद से कोर्ट में क्रिमिनल्स के खिलाफ मजबूती के साथ सबूत पेश किए जा सकेंगे। दांतो की मैपिंग के जरिए अपराधी को सजा दिलाने में मदद मिलेगी। वहीं ये तकनीक किसी अज्ञात व्यक्ति की पहचान करने में भी पुलिस की मदद करने वाली है।

डेंटल कॉलेज में बनेगी डेंटल फॉरेंसिक लैब

डेंटल कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ. बीएम श्रीवास्तव ने एक पुराने केस की जानकारी देते हुए बताया कि किस तरह से ये तकनीक अपराधी की सटीक पहचान करने और उसे सजा दिलाने में कारगर है। दरअसल लैब में क्रिमिनल्स की दांतों की हिस्ट्री और ज्योमैट्री तैयार होगी जो पुलिस को क्रिमिनल्स तक पहुंचाएगी।

वक्त के साथ पुलिस भी हो रही हाइटेक

गुजरते वक्त के साथ अपराधी भी हाइटेक होते जा रहे हैं। अपने पीछे कोई सबूत छोडना नहीं चाहते। ऐसे में पुलिस के लिए जरूरी है कि वो अपने आपको अपडेट रखे। अपराधी तक पहुंचने के लिए नई-नई तकनीके अपनाए ताकि कोई भी अपराधी कानून की गिरफ्त से बच ना पाए।

ये भी पढ़ें:

MP News: आज स्कूली बच्चों को बड़ी सौगात, इन छात्रों को मिलेंगे 4500 रुपये, सबसे बड़े CM राइज स्कूल का होगा भूमि पूजन

Aaj ka Rashifal: जमीन-जायदाद और कोर्ट के मामले में इन लोगों को मिलेगी सफलता, जानिए अपना आज का राशिफल

MP Election 2023: क्या है कांग्रेस का मिशन 2023, 20 अगस्त को बड़ी बैठक में शामिल होंगे दिग्गज नेता

Karnataka News: कर्नाटक आबकारी विभाग ने जब्त की 25 करोड़ की बीयर, लैब टेस्ट में पाया गया था हानिकारक

Telangana News: शर्मिला की पदयात्रा इंडियन बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article