Indore News: इंदौर में बदमाशों का आतंक, 10वीं के छात्रों पर चाकू से हमला, दो छात्र घायल

Indore News: इंदौर में बदमाशों का आतंक, 10वीं के छात्रों पर चाकू से हमला, घायल दो छात्रों का अस्‍पताल में चल रहा इलाज

Indore News: इंदौर में बदमाशों का आतंक, 10वीं के छात्रों पर चाकू से हमला, दो छात्र घायल

   हाइलाइट्स

  • बिना कारण 5 से 6 छात्रों पर किया जानलेवा हमला
  • चाकू, लोहे की चेन और बेल्‍ट से किया हमला 
  • बदमाशों के ड्रग्‍स के नशे में होने की आशंका

इंदौर। Indore News: इंदौर शहर में बदमाशों का आतंक बढ़ता जा रहा है। हाल ही में इंदौर में लूट और डकैती की बड़ी घटनाएं भी हुई हैं। इसके बाद भी पुलिस की सख्‍ती नहीं दिखाई दे रही है।

इंदौर (Indore News) के छत्रीबाग इलाके में 10वीं बोर्ड परीक्षा देने आए छात्र-छात्राओं पर सोमवार दोपहर अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया। चाकू, बेल्ट और चेन से वार किए गए।

बदमाशों ने 5 से 6 छात्रों पर जानलेवा हमला किया। इनमें से दो छात्रों के सिर पर चोटे आई है, जिन्‍हें एमवाय अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज जारी है। बदमाश बाइक से भागते हुए सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दे रहे हैं।

संबंधित खबर:Khargon News: खरगोन में दुकान में भीषण आग, चार लोग झुलसे, 7 माह की गर्भवती महिला 70 प्रतिशत झुलसी, इंदौर रेफर

   बिना कारण ही मारना शुरू कर दिया

छात्रों ने बताया कि परसराम पुरिया अग्रवाल स्‍कूल के सामने कई स्‍कूलों के छात्र परीक्षा देकर बाहर आए थे। बाहर ही खड़े होकर पेपर के संबंध में छात्र आपस में बात कर रहे थे।

तभी दो बाइक और एक स्‍कूटर से छह से सात लोग आए और छात्रों को मारना (Indore News) शुरू कर दिया। इन बदमाशों ने मारने का कोई कारण नहीं बताया। घायलों के नाम राघव साबू और वंश बताए जा रहे हैं।

   चाकू, लोहे की चेन, बेल्‍ट से हमला

छात्रों ने बताया कि 10वीं परीक्षा का सेंटर त्रिलोकचंद जैन हायर सेकंडरी स्कूल मिला है। सोमवार को पेपर देकर टीचर को उसे बताने के लिए अपने स्कूल आरके डागा माहेश्वर एकेडमी आए थे।

हम बाहर खड़े होकर बात कर रहे थे, कुछ दोस्त पानी पी रहे थे। बाइक और स्‍कूटर से आए 6-7 बदमाशों (Indore News) ने अचानक से छात्रों पर चाकू, लोहे की चेन और बेल्‍ट से हमला कर दिया। इस दौरान वंश खांगे और राघव साबू को चोटें आई है।

संबंधित खबर:MP News: पति ने पत्नी पर लगाया प्रताड़ना का केस, इंदौर फैमली कोर्ट ने सुनाया फैसला, पत्नि देगी गुजारा भत्ता

   नशे में थे हमलावर

घटना (Indore News) के बाद स्‍कूल स्‍टाफ ने जानकारी दी कि स्‍कूल के सामने परीक्षा पेपर जांच कराने आए छात्रों पर जानलेवा हमला हुआ है।

हमलावर नशे में दिख रहे थे, ऐसे लग रहे थे जैसे उन्‍होंने ड्रग्‍स का नशा किया हो।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article