Indore News: इंदौर में महापौर परिषद (MIC) की बैठक में शामिल होने के लिए महापौर पुष्यमित्र भार्गव सिटी बस से नगर निगम कार्यालय पहुंचे। महापौर भार्गव गुरुवार सुबह 11 बजे फूठी कोठी चौराहे से बस में सवार हुए।
उन्होंने रास्तेभर लोगों से बातचीत की और फीडबैक के साथ सुझाव भी लिए। मिले-जुले फीडबैक आए हैं। हालांकि इस दौरान एक-दो बार अजीबोगरीब स्थिति भी बनी। वे जिस बस में सवार थे, वह ओवरलोड थी।
समाधान की कोशिश
इस दौरान एक यात्री ने अपने क्षेत्र की महिला पार्षद की लापरवाही का गुस्सा महापौर के प्रति दिखाने की कोशिश की। महापौर ने उनसे दोबारा पूछकर समाधान की कोशिश की लेकिन यात्री जोर-जोर से अपनी बात करने लगा। संबंधित का बर्ताव देखकर महापौर ने उसे अवाइड करना ही उचित समझा।
खिड़की से थूकने वाले पर लगाया फाइन
महापौर भार्गव के सफर के दौरान खिड़की से थूकने वाले एक यात्री पर स्पॉट फाइन किया गया। लोगों का कहना था कि अमूमन इस रूट की बस में क्षमता से अधिक सवारी बैठाई जाती है। कई यात्रियों ने सुविधा को ठीक भी बताया है।
ये भी पढ़ें:
Career Tips: अगर नौकरी को बनाना चाहते हैं आसान तो जान लें, ये 6 टिप्स
IND vs WI 1st T20: भारत-वेस्टइंडीज़ का पहला टी20 मैच आज, जानें कैसे देखें लाइव?
Billi Ka Rasta Katna: इस समय बिल्ली का काटना होता है शुभ! जानें क्या हैं मान्यताएं
चाणक्य की इन 4 बातों का रखें ख़ास ध्यान, कठिन रास्ता भी हो जाएंगी आसान