इंदौर में अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई में भेदभाव: महापौर बोले हमारे ही बाजार दिखते हैं, खजराना, बम्बई बाजार जाओ

Indore News: इंदौर में अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई में भेदभाव: महापौर बोले हमारे ही बाजार दिखते हैं, खजराना, बम्बई बाजार जाओ

इंदौर में अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई में भेदभाव: महापौर बोले हमारे ही बाजार दिखते हैं, खजराना, बम्बई बाजार जाओ

Indore News: इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव को कांग्रेस ने राजधर्म का पालन करने की सलाह दी है। दरअसल महापौर के वीडियो के सामने आने के बाद कांग्रेस ने कहा कि वे पूरे शहर के महापौर हैं। वीडियो में महापौर अतिक्रमण दस्ते को निर्देश देते हैं कि व्यापारियों की सजावट न हटाएं, अवैध पार्किंग वाली गाड़ियों का चालान बनाएं और व्यापारियों को परेशान न करें। वीडियो में महापौर आगे कहते नजर आ रहे हैं कि नहीं, नहीं, नहीं थोड़ा खजराना जाओ, बम्बई बाजार जाओ और चंदन नगर जाओ न...। आपको सब हमारे बाजार दिखते हैं। देखो, आप व्यापारियों को परेशान मत करो, बयान जारी कर रहा हूं मैं बस।

व्यापारियों से में बात करुंगा

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1849474448979837278

महापौर ने अतिक्रमण दस्ते को निर्देश दिया कि वे व्यापारियों की सजावट न हटाएं, बल्कि अवैध पार्किंग वाली गाड़ियों का चालान बनाएं। उन्होंने कहा कि व्यापारियों को परेशान न करें और उनकी शिकायतों का समाधान करें। महापौर ने यह भी कहा कि व्यापारियों के फोन आ रहे हैं और वे अपने लोगों से बात करेंगे।

कांग्रेस बोली भेदभाव पूर्ण कार्रवाई क्यों हो?

कांग्रेस नेता ने महापौर से सवाल किया है कि आखिर क्यों वे खजराना, बम्बई बाजार और चंदन नगर के साथ भेदभाव कर रहे हैं? मसूदी ने कहा कि महापौर को यह बताना चाहिए कि इन इलाकों ने उनका क्या बिगाड़ा है, जो वे उन्हें परेशान कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि महापौर को सभी नागरिकों के साथ समान व्यवहार करना चाहिए और किसी भी तरह का भेदभाव नहीं करना चाहिए।

यह भी पढ़ें: महंगाई भत्ता: कल सरकार से गुहार लगाएंगे मध्यप्रदेश के सरकारी कर्मचारी, DA केंद्र के समान करने की मांग
आप शहर के हर नागरिक के महापौर हैं? 

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव शेख शाकिर मसूदी ने कहा है कि महापौर का दायित्व है कि वे शहर के सभी नागरिकों और क्षेत्रों के विकास के लिए काम करें। उन्हें सभी को समान रूप से समझना चाहिए, यह उनका कर्तव्य और राजधर्म है। वे किसी एक क्षेत्र के महापौर नहीं हैं पूरे शहर के महापौर हैं। उनका यह बयान निंदनीय है।

यह भी पढ़ें: रायपुर दक्षिण उपचुनाव: कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा को मिला जेसीसीजे का समर्थन, रेणु जोगी ने चरणदास महंत को सौंपा पत्र

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article