Indore News: एमपी के इंदौर स्थित एक आईटी कंपनी ने अपने कर्मचारियों के साथ बड़ा फर्जीबाड़ा कर दिया. कंपनी ने लगभग 300 लोगों से नौकरी के नाम पर सिक्योरिटी बॉन्ड कराया. इस बॉन्ड के जरिए सभी लोगों से पैसे लिए गए. इसके बाद कंपनी के मैनेजर और सीईओ सभी कर्मचारियों का पैसा लेकर फरार हो गए कंपनी के कर्मचारियों को पहले महीने की ही सैलरी नहीं मिली. कंपनी ने 100 दिन के भीतर सैलरी देने के लिए बॉन्ड कराया था.
सीईओ समेत 3 कर्मचारियों की साजिश
विजयपुर थाना प्रभारी सीबी सिंह ने बताया कि रियल वर्ल्ड इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने अपने कर्मचारियों के साथ ठगी की है. कंपनी ने काम देने और 100 दिन के भीतर सैलरी देने के लिए कहकर बॉन्ड कराया था. इसके बाद कंपनी 70 दिन में ही आफिस में ताला डालकर फरार हो गई. कंपनी में काम करने वाले 300 लोगों के साथ ठगी हुई है. जिसमें से हरिओम चंद्रवशी, सदाशिव, अदिती चौकसे व गुंजन दीक्षित सहित अन्य लोगों ने शिकायत दर्ज कराई है.
ये है पूरा मामला
रियल वर्ल्ड इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी विजयपुर थाना क्षेत्र में संचालित थी. जहां 300 से ज्यादा लोग कामकरते थे. कंपनी ने सभी कर्मचारियों से 30-40 हजार रुपए का सिक्योरिटी बॉन्ड कराया. कर्मचारियो को 100 वर्किंग डे के अंदर सैलरी देने का वादा किया गया. हालांकि 70 दिन में ही कंपनी बंद करके कंपनी के सभी अधिकारी फरार हो गए. बता दें कंपनी की शुरुआत 11 मार्च से को हुई थी. कंपनी ने अलग-अलग ग्रुप बनाकर कर्मचारियों से काम लिया. कुछ कर्मचारी आफिस आते थे. वहीं कुछ ऑनलाइन काम कर रहे थे.
विजनगर थाने में FIR दर्ज
कर्मचारियों की शिकायत पर सीईओ सूर्य प्रकाश समेत अमित कुमार, रणविजय सिंह के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. कंपनी की ब्रांच दिल्ली-रायपुर समेत कई शहरों में हैं पुलिस के अनुसार कंपनी ने इंदौर में सबसे पहले एचआर हेड के मंगला को न्युक्ति की थी. जिसके बाद बतौर ट्रेनर शिवम और आशीष की भर्ती हुई थी. इन लोगों ने ही अन्य कर्मचारियों की भर्ती कर उन्हें ट्रेनिंग दी. पुलिस प्रबंधन से जुड़े लोगों की तलाश कर रही है.
यह भी पढ़ें: Shivraj Resignation: नए केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अचानक दिया इस्तीफा, जानें भावुक होकर क्या कहा