इंदौर में आर्मी के 2 ट्रेनी अफसर और 2 लड़कियों से लूट: युवतियों ने नकारी गैंगरेप की बात, DIG ने की थी रेप होने की पुष्टि

Indore News: इंदौर में आर्मी के 2 ट्रेनी अफसर और उनकी दो महिला दोस्त के साथ लूट की घटना हुई है। यह घटना जामगेट पर्यटन स्थल पर मंगलवार रात 2.30 से 3 बजे के बीच हुई।

इंदौर में आर्मी के 2 ट्रेनी अफसर और 2 लड़कियों से लूट: युवतियों ने नकारी गैंगरेप की बात, DIG ने की थी रेप होने की पुष्टि

Indore News: इंदौर में आर्मी के 2 ट्रेनी अफसर और उनकी दो महिला दोस्त के साथ लूट की घटना हुई है। यह घटना जामगेट पर्यटन स्थल पर मंगलवार रात 2.30 से 3 बजे के बीच हुई। आरोपियों ने चारों को पीटा, और पैसे मांगे। बदमाशों ने 2 अफसरों को बंधक बनाकर दो साथियों को पैसे लेने भेजा।एक सेना अधिकारी ने महिला मित्र के साथ बलात्कार की आशंका जताई थी, जिसे पुलिस ने भी पुष्टि की थी। हालांकि, जब लड़कियों को होश आया, तो उन्होंने बलात्कार जैसी घटना से इनकार कर दिया। पुलिस अब पीड़ितों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है।

पहले डीआईजी ने की थी गैंगरेप की पुष्टि

डीआईजी निमिष अग्रवाल ने पहले गैंगरेप की पुष्टि की थी, लेकिन बाद में पीड़िता ने इसका खंडन कर दिया। अब पूरे मामले की जांच चल रही है। पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है और बाकी चार की गिरफ्तारी के लिए 10 टीमें बनाई गई हैं। ग्रामीण एसपी हितिका वासल ने बताया कि छह आरोपी इस घटना में शामिल थे, जिनमें से दो को पकड़ लिया गया है।

क्या है पूरा मामला

महू के दो सेना अधिकारी अपनी दो महिला मित्रों के साथ जामगेट पर कार में बैठे थे, तभी 6 बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और मारपीट की। हथियारबंद बदमाशों ने लूटपाट की और एक अधिकारी और महिला को वहीं रोक लिया, जबकि दूसरे अधिकारी और साथी को 10 लाख रुपये लाने के लिए कहा। पीड़ित अधिकारी ने सीनियर्स को सूचित किया, लेकिन जब तक मदद पहुंची, आरोपी फरार हो चुके थे।

15 दिन में दूसरी वारदात

सूचना मिलने पर ग्रामीण एसपी हितिका वासल, एडिशनल डीसीपी रूपेश द्विवेदी और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। बदमाशों ने पीड़ितों के मोबाइल फोन भी ले लिए थे, जिनकी आखिरी लोकेशन बुरानिया गांव में मिली है। पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है। इस बीच, चारों पीड़ितों का इलाज महू के सेना अस्पताल में जारी है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article