लोकसभा की पूर्व स्पीकर सुमित्रा महाजन 2019 के बाद सक्रिय राजनीति से दूर हैं। सुमित्रा महाजन को लोग इंदौर समेत पूरे एमपी में ताई के नाम से बुलाते हैं। हाल के दिनों में उनकी सक्रियता दिखने लगी है। कुछ दिनों पहले सीएम ने उन्हें प्लेन भेजकर भोपाल बुलवाया था। इसके साथ ही बीजेपी के नेता इंदौर स्थित उनके घर पर मुलाकात के लिए जाते रहते हैं। वहीं, उन्हें लेकर कई बार यह अफवाह उड़ती है कि वह राज्यपाल बनने वाली हैं। समय-समय पर अलग-अलग राज्यों में राज्यपाल पद पर नियुक्ति के लिए उनके नाम की चर्चा शुरू हो जाती है। बीते रविवार को भी ऐसा ही कुछ हुआ कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर यह पोस्ट कर दी की सुमित्रा महाजन महाराष्ट्र के राज्यपाल के रूप में नियुक्त होने वाली है। इसके बाद लोग सुमित्रा ताई को बधाई देने लगे। सोशल मीडिया से लेकर फोन कॉल तक पर उन्हें बधाई मिलने लगी। इसके बाद सुमित्रा ताई ने कहा कि मुझसे तो किसी ने पूछा नहीं, यह बात न जाने कहां से आ गई है।
हाल के दिनों में उनकी पार्टी में पूछ परख ज्यादा बढ़ गई है। इसके बाद यह कयास जरूर लगाए जा रहे हैं कि 2023 विधानसभा चुनाव से पहले सुमित्रा महाजन को बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्हें पार्टी ने टिकट नहीं दिया था। इसके बाद से वह सक्रिय राजनीति में नहीं हैं। पार्टी के बड़े नेता इंदौर जाने पर ताई से मिलने जाते रहे हैं। इंदौर में ताई की अच्छी पकड़ है।
आपको बता दें कि सुमित्रा महाजन इंदौर से आठ बार सांसद रही हैं। 2019 में पार्टी ने उनकी जगह पर शंकर लालवानी को टिकट दिया था। बीजेपी के बड़े नेताओं से ताई के संबंध अच्छे हैं। ताई की छवि भी साफ है। लोकसभा चुनाव के दौरान इंदौर में वह कई बार पीएम मोदी के साथ भी मंच साझा कर चुकी है। पीएम भी ताई का सम्मान करते हैं। उज्जैन में महाकाल लोक के लोकार्पण के मौके पर भी ताई की बात पीएम मोदी से हुई थी।