इंदौर। Indore News :इंदौर में एक गार्ड लोगों के लिए सबक देते चला गया। mp breaking news एटीएम ने अपनी ड्यूटी निभा रहे mp hindi news एक गार्ड पर एक लुटेरे ने हथौड़े से हमला कर दिया है। atm loot वारदात इंदौर के पास पीथमपुर इंडस्ट्रियल एरिया की बताई जा रही है। जहां शुक्रवार तड़के ये हादसा हुआ। आरोपी ने कुर्सी पर बैठे गार्ड पर पहले हमला कर दिया। फिर गले में कपड़ा लपेटकर उसे घसीटते हुए अंदर ले गया जहां उसकी मौत हो गई। इसके बाद आरोपी आराम से कपड़े बदलकर आराम से चलता बना। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।
आखिरी सांस तक किया मुकाबला –
सीसीटीवी में जो फुटेज सामने आए हैं उसके अनुसार आरोपी द्वारा पहले तो गार्ड पर हथौडी से तेज वार कर उस पर हमला किया। जिसके बाद वह आरोपी से भिड़ गया। और आखिरी दम तक डटकर मुकाबला किया। गार्ड उसे घसीटकर एटीएम के अंदर ले गया। जहां गले में कपड़ा लपेटकर उसकी जान ले लीं।
सर्वर रूम से मिली थी सूचना –
जानकारी के अनुसार घटना पीथमपुर के सेक्टर 1 महू.नीमच रोड स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम है। जहां बैंक मैननेजर चयन रूनीवाल को सूचना प्राप्त हुई थी कि उनके पीथमपुर बैंक में लगे एटीएम में कुछ संदिग्ध हलचल दिख रही है। जिसके बाद पुलिस द्वारा सायरन बजाते पहुंचने पर आरोपी पहले ही चंपत हो गया।
एटीएम पर पड़ी मिली लहुलुहान लाश –
आपको बता दें जब पुलिस वहां पहुंची तो एटीएम में खून से लतपत सुरक्षाकर्मी गजराज सिंह की लाश पड़ी हुई थी। जिसके बाद थाना प्रभारी और नगर पुलिस अधीक्षक भी घटनास्थल पहुंचे। हालांकि मामले की गम्भीरता लेते हुए पुलिस जांच में जुट गई है।