MP News: खुशखबरी! ज्योतिर्लिंग मंदिर जैसा बन रहा एमपी का यह नया रेलवे स्टेशन, श्रद्धालुओं को मिलेगी ये विशेष सुविधाएं

MP New Railway Station: ओंकारेश्वर मंदिर दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए 10 किमी पहले मोरघड़ी गांव में रोड बनाया जा रहा है।

MP News: खुशखबरी! ज्योतिर्लिंग मंदिर जैसा बन रहा एमपी का यह नया रेलवे स्टेशन, श्रद्धालुओं को मिलेगी ये विशेष सुविधाएं

HIGHLIGHTS

  • भव्य बन रहा एमपी का ये रेलवे स्टेशन
  • वेटिंग हॉल, फूड प्लाजा, स्टाल सहित कई सुविधाएं
  • करीब साढ़े तीन हजार करोड़ का प्रोजेक्ट

MP New Railway Station: भक्तजनों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। देशभर से ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मंदिर से करीब 10 किमी पहले मोरघड़ी गांव में ओंकारेश्वर रोड स्टेशन बनाया जा रहा है। इसका 70 फीसद काम पूरा भी हो चुका है।

यात्रियों के लिए सुविधाएं

मंदिर की तर्ज बन रहे नए ओंकारेश्वर रोड स्टेशन पर पार्किंग, ठहरने के लिए रिटायरिंग रूम, तैयार होने के लिए वेटिंग हॉल, फूड प्लाजा, स्टाल सहित अन्य सुविधाएं मिलेंगी। पूरे स्टेशन पर ओंकारेश्वर तीर्थ, नर्मदा नदी और आसपास की धरोहर, पर्यटन स्थल की पेंटिंग और जानकारी लगाई जाएगी।

इस तर्ज पर किया गया है  डिजाइन

ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग तीर्थ आने—जाने वाले पर्यटकों के लिए रेलवे अब आधुनिक सुविधाओं से लैस ओंकारेश्वर रोड स्टेशन बना रहा है। पिछले दो माह से स्टेशन निर्माण का काम चल रहा है।

खास बात है कि स्टेशन की इमारत को ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर की तर्ज पर डिजाइन किया गया है। बनने के बाद यह स्टेशन किसी भव्य मंदिर जैसा ही दिखेगा। रेलवे ने इस स्टेशन को 2024 में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

स्टेशन के दोनों ओर पार्किंग सुविधा

रेलवे के अनुसार यह स्टेशन दो फ्लोर का बनाया जा रहा है। दोनों ओर ग्राउंड फ्लोर पर बुकिंग कार्यालय आदि रहेंगे। मुख्य भवन प्लेटफार्म क्रमांक एक गांव की ओर बन रहा है।

मोरटक्का के पास फाटक के पास छह मीटर के ई-वाहन सीधे प्लेटफार्म-एक की ओर से पहुंचेंगे। स्टेशन के दोनों ओर पार्किंग सुविधा भी रहेगी।

वेटिंग हॉल, फूड प्लाजा सहित कई सुविधाएं रहेंगी

नए ओंकारेश्वर रोड स्टेशन को मंदिर की डिजाइन में बनाया जा रहा है। यहां पार्किंग, ठहरने के लिए रिटायरिंग रूम, तैयार होने के लिए वेटिंग हॉल, फूड प्लाजा, स्टाल सहित अन्य सुविधाएं मिलेंगी।

पूरे स्टेशन पर ओंकारेश्वर तीर्थ, नर्मदा नदी और आस-पास की धरोहर- पर्यटन स्थल की पेंटिंग और जानकारी चस्पा की जाएगी।

कल है ट्रायल

यहां प्लेटफार्म-दो पर पटरी बिछाने का काम पूरा हो चुका है। 15 जुलाई को सीआरएस (Civil Registration System) दल द्वारा सनावद से ओंकारेश्वर रोड स्टेशन के बीच 5.4 किमी रेल खंड पर 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन चलाकर स्पीड ट्रायल लिया जाएगा।

इसके बाद यात्री सुविधाएं जुटते ही ट्रेन संचालन शुरू हो जाएगा। पूरा प्रोजेक्ट तैयार होने में मार्च 2025 तक का समय लगेगा।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article