MPPCB के फैसले से खतरे में इंदौर का नमकीन उद्योग: व्यापारी बोले आर्डर मानेंगे तो बंद हो जाएंगी दुकानें

Indore Namkeen Industry MPPCB: MPPCB के फैसले से खतरे में इंदौर का नमकीन उद्योग: व्यापारी बोले आर्डर मानेंगे तो बंद हो जाएंगी दुकानें

MPPCB के फैसले से खतरे में इंदौर का नमकीन उद्योग: व्यापारी बोले आर्डर मानेंगे तो बंद हो जाएंगी दुकानें

Indore Namkeen Industry MPPCB: एमपी पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (MPPCB) के फैसले से इंदौर का प्रमुख नमकीन उद्योग पर संकट आ गया है। MPPCB ने उद्योगों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने यहां इस्तेमाल हो रहे ईंधन को बदलें और उसकी जगह पर कम प्रदूषण करने वाले ईंधन को विकल्प बनाएं। बोर्ड ने उद्योगों को कोयला और बायो कोल जैसे ईंधन का इस्तेमाल बंद कर केवल सीएनजी और पीएनजी का उपयोग करने का आदेश दिया गया है।

व्यापारी बोले बंद हो जाएंगी दुकानें

नमकीन उद्योग (Indore Namkeen Industry) से जुड़े व्यापारियों ने कहा कि यदि यह आदेश लागू हुआ, तो या तो बड़े उद्योग बंद हो जाएंगे या उन्हें इंदौर छोड़कर अन्य स्थानों पर जाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। हम इसके बाद ग्वालियर के नमकीन उद्योग (Gwalior Namkeen Industry) से टक्कर नहीं ले पाएंगे और हमारा उद्योग पिछड़ जाएगा।

PNG, CNG, LPG का यूज करें 

publive-image

दिसंबर के दूसरे और तीसरे सप्ताह में शहर के उद्योगों को क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण मंडल से नोटिस जारी किया गया। उद्योगों को लिखित रूप में निर्देश दिए गए हैं कि वे छह महीनों के भीतर सीएनजी, पीएनजी या एलपीजी का उपयोग शुरू करें। इसके साथ ही, उन्हें 15 दिनों के भीतर अपने बायलर में बदलाव करने के लिए एक्शन प्लान तैयार करके मंडल को भेजने का आदेश दिया गया है। वर्तमान में नमकीन और कन्फेक्शनरी उद्योग अपने उत्पादन के लिए कोयला या बायो कोल का इस्तेमाल करते हैं।

लागत बढ़ जाएगी, उत्पादन कम होगा

नमकीन व्यापारियों (Namkeen Traders Indore) ने कहा कि पीएनजी तीन गुना महंगा साबित हो रहा है। बायो कोल, जो मुख्य रूप से पराली और कृषि कचरे से बनाया जाता है, के मुकाबले पीएनजी का उपयोग उद्योगों के लिए संभव नहीं है, ऐसा मप्र मिठाई नमकीन निर्माता-विक्रेता एसोसिएशन का कहना है। इससे उत्पादन की लागत बढ़ जाएगी। मप्र सरकार पीएनजी पर 14 प्रतिशत वैट लगाती है, जिसका टैक्स क्रेडिट भी नहीं मिलता। गैस की उपलब्धता सीमित है और आवश्यक तापमान प्राप्त करने के लिए ज्यादा ईंधन की आवश्यकता होती है। इस कारण इंदौर के नमकीन उद्योगों की उत्पादन लागत बढ़ेगी।

publive-image

PCB ( प्रदूषण नियंत्रण मंडल बोर्ड ) ने कदम पीछे लिए
उद्योगों के विरोध और आदेश पर उठ रहे सवालों के बाद अब क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण मंडल बोर्ड (RPCB) ने कदम पीछे खींचते हुए अपनी स्थिति स्पष्ट की है। प्रदूषण नियंत्रण मंडल के क्षेत्रीय अधिकारी एसएन द्विवेदी ने नईदुनिया से कहा कि हमने उद्योगों को कोई आदेश नहीं दिया, बल्कि उन्हें सुझाव भेजे हैं। इंदौर में लगभग 250 नमकीन उद्योग रजिस्टर्ड हैं, जो औसतन 100 टन नमकीन का उत्पादन करते हैं। इसके अनुसार, इन उद्योगों का कुल उत्पादन रोजाना करीब 20 हजार टन नमकीन होता है, जैसा कि निर्माता एसोसिएशन के आंकड़ों में बताया गया है।
यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article