Indore News: एमवाय अस्पताल में इलाज के नाम पर ठगी, आरोपी गिरफ्तार, तीन मरीज बने शिकार

Indore YM Hospital Fraud Case: एमवाय अस्पताल, इंदौर में इलाज का झांसा देकर ठगी का केस सामने आया है। पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया।

Indore YM Hospital Fraud Case

Indore YM Hospital Fraud Case

हाइलाइट्स

  • इंदौर एमवाय अस्पताल में इलाज के नाम पर ठगी
  • आरोपी ने मरीजों से वसूले हजारों रुपए
  • पुलिस ने CCTV की मदद से की गिरफ्तारी

Indore YM Hospital Fraud Case: इंदौर के एमवाय अस्पताल में इलाज के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने शनिवा, 8 नवंबर को फरियादी की शिकायत और CCTV फुटेज की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

बेहतर इलाज के नाम पर लिए 5 हजार

जानकारी के अनुसार, अजय सोलंकी अपनी मां का इलाज कराने अस्पताल पहुंचे थे। इसी दौरान आरोपी ने खुद को अस्पताल से जुड़ा बताते हुए बेहतर इलाज दिलाने का झांसा देकर उनसे 5 हजार रुपए ऑनलाइन ले लिए। जब अजय को शक हुआ तो उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

आरोपी पहले भी दो लोगों को ठग चुके

जांच में पता चला कि आरोपी ने दो और लोगों को भी ठगा था एक से 8 हजार और दूसरे से 9 हजार रुपए वसूले गए थे। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें: MPPSC 2023 Result: मप्र लोक सेवा आयोग ने जारी किया 2023 का रिजल्ट, दमोह के अभिषेक बने डिप्टी कलेक्टर, अजीत मिश्रा टॉपर

Indore Road Accident: स्कॉर्पियो ने 3 छात्रों को रौंदा, 2 की मौत, अस्पताल के सामने आधे घंटे तक पड़े रहे तीनों स्टूडेंट

Indore Road Accident

Indore Road Accident: इंदौर में एक स्कॉर्पियो ने बाइक सवार 5 इंजीनियरिंग छात्र को रौंद दिया। दो स्टूडेंट की मौके पर ही मौत हो गई। एक की हालत गंभीर है। तीनों खंडवा के रहने वाले हैं। हादसे के बाद स्कॉर्पियो सवार 4 युवक गाड़ी छोड़कर भाग गए। पुलिस ने स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article