MP News: PMO का ACP बनकर इंदौर के म्यूजिक टीचर को ठगा, BMW बुलेट खरीदवाई, आरोपी ने कहा था- PM साहब से कहकर काम करा दूंगा

MP News: PMO का ACP बनकर इंदौर के म्यूजिक टीचर को ठगा, BMW बुलेट खरीदवाई, आरोपी ने कहा था- PM साहब से कहकर काम करा दूंगा

MP News

MP News: मध्यप्रदेश की इंदौर पुलिस ने प्रधानमंत्री की सुरक्षा में तैनात एजेंसी का ACP बताकर लोगों को ठगने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। कल्पेश बेलदार नाम का यह व्यक्ति मूल रूप से महाराष्ट्र (जलगांव) का रहने वाला है और इंदौर के हीरानगर में रह लोगों से ठगी कर रहा था। वह खुद को NSA (नेशनल सिक्योरिटी एजेंसी का ACP) का अफसर बताता था। उसके पास से तिरंगा और NSA लिखी बुलेट भी बरामद हुई है। फिलहाल, पुलिस पूछताछ कर रही है।

आरोपी ने दोनों वारदातें करना कबूल किया

मामला इंदौर (MP News) के लसूड़िया क्षेत्र का है। हिरासत में लिया गया आरोपी कल्पेश बेलदार (30) यहां साइबर इंफ्रास्ट्रक्चर नाम की प्राइवेट कंपनी में काम करता है। पूछताछ में उसने NSA का ACP बताकर इंदौर के म्यूजिक टीचर और मुंबई के एक दोस्त से ठगी करना कबूल किया है। पुलिस सुरक्षा से जुड़े तथ्य पर भी सख्ती से पूछताछ कर रही है। साथ उनके मोबाइल डेटा को भी खंगाल रही है। और यह जानने का प्रयास कर रही है। इसने इससे पहले किन और लोगों को अपने झांसे में लेकर ठगा है।

'आपका कोई काम हो तो बताइए, PM साहब से बोलकर काम करा दूंगा'

आरोपी कल्पेश ने पूछताछ में यह कबूला लिया है कि वह खुद को पीएम ऑफिस में तैनात एजेंसी का अफसर बताता था। इंदौर में वह पिछले एक महीने से भूषण तिवारी से म्यूजिक सीखने जा रहा था। म्यूजिक टीचर को भी उसने अपना यही परिचय दिया था। उसने म्यूजिक टीचर भूषण से कह रखा था कि आपका कोई काम हो तो बता दीजिएगा, PM साहब से बोलकर करवा (MP News) दूंगा।

[caption id="attachment_670018" align="alignnone" width="744"]publive-image ठगी के आरोपी कल्पेश से पास से बरामद बाइक, जिस पर तिरंगा और NSA लिखा है। यह गाड़ी महाराष्ट्र से रजिस्टर्ड है।[/caption]

म्यूजिक टीचर को दिलवाई BMW बाइक

इसी झांसे में आकर भूषण ने कल्पेश से कहा कि उन्हें नेक्सोन कार लेनी है। तो कल्पेश ने उनसे कहा, वह बहुत कम कीमत में एक गाड़ी दिलवा देगा। इसके बाद उसने एक इस्टीमेट खुद ही बना लिया और म्यूजिक टीचर भूषण को बता दिया। भरोसे में आकर भूषण ने अपना आधार, पैन कार्ड दे दिए थे। इसके बाद आरोपी कल्पेश, भूषण को अपने साथ BMW बाइक शोरूम पर ले गया। यहां उसने एक बाइक टीचर को दिलवा (MP News) दी।

एकसाथ दो लोगों को बना रहा था शिकार

भरोसा जीतने के लिए कल्पेश ने भूषण को रुपए नहीं चुकाने दिए। इसके बजाय उसने चुपके से मुंबई के प्रभात मिश्रा से इस बाइक को पेमेंट करवाया। भूषण को बताया कि पेमेंट उसने खुद किया है। इस तरह कल्पेश एकसाथ दो लोगों को झांसा दे रहा था। उसने जिस प्रभात ने पेमेंट करवाया था, उसे भी NSA का ACP बता रखा था और इसी भरोसे में उसने कल्पेश के कहने पर पेमेंट किया था। पुलिस के मुताबिक एक अन्य पीड़ित प्रभात गुप्ता( मुंबई ) ने बताया कि उन्हें कल्पेश ने NSA का अधिकारी बताया और पैसे (MP News) लिए।

म्यूजिक टीचर को आर्मी कैंटीन से कार दिलाने का दिया झांसा

इंदौर डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा जोन 2 के मुताबिक मामले में प्रधानमंत्री कार्यालय का नाम लेकर ठगी करने का मामला सामने आया है। पता चला है कि कल्पेश ने आर्मी कैंटीन से कार दिलाने के नाम पर भी भूषण से पैसे और डाक्यूमेंट लिए थे। कल्पेश ने भूषण के नाम से ही बाइक खरीदी है और पेमेंट मुंबई के किसी व्यक्ति से कराया है। कल्पेश हिरासत में है। इससे पूछताछ जारी (MP News) है।

बीजेपी नेता की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की

जानकारी के मुताबिक पता चला है कि आरोपी कल्पेश को बीजेपी नेता संदीप जोशी ने बुधवार रात को ही पुलिस को सौंपा है। उन्होंने बताया कि यह व्यक्ति खुद को कभी PMO तो कभी NSA का अफसर बताता घूम रहा है और ठगी भी कर रहा है। पुलिस ने बताया कि कल्पेश ने किन-किन लोगों से पैसे लिए, इसकी पड़ताल कर रहे हैं। उसके पास से किसी भी तरह के सरकारी एजेंसी से जुड़े होने कागजात नहीं मिले (MP News) हैं।

 ये भी पढ़ें: MP Assistant Professor Bharti: हाईकोर्ट के फैसले के अधीन होगी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती प्रक्रिया, MPPSC-GAD को नोटिस

ये भी पढ़ें: MP Transfer News: तबादलों को लेकर जीएडी ने जारी किए निर्देश, मंत्रालय में अब पदस्थापना पोर्टल से होंगे लिपिकों के तबादले

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article