Indore Murder Case : प्रेमी ने बेटी के सामने कर दी मां की हत्या, पूछताछ में हुए कई खुलासे

इंदौर। दो दिन पहले शहर में एक युवक ने अपने ही एक महिला Indore Murder Case  के गले मेें कैंची घोप कर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया था।

Indore Murder Case : प्रेमी ने बेटी के सामने कर दी मां की हत्या, पूछताछ में हुए कई खुलासे

इंदौर। दो दिन पहले शहर में एक युवक ने अपने ही एक महिला Indore Murder Case  के गले मेें कैंची घोप कर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया था। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि परदेशीपुरा चौराहे पर हुई एक टक्कर के बाद महिला प्रिया से तीन साल पहले दोस्ती हुई थी। आरोपी ने ये भ्री बताया कि वह न पति को छोड़ रही थी न मुझे छोड़ना चाहती थी।

प्रिया के साथ एक फोटो देखा
आरोपी ने बताया कि कुछ दिनों पहले महिला ने उससे कहा था कि मैं पति को छोड़ रही हूं। फिर तीन.चार दिन पहले मैंने उसके पति के स्टेटस पर प्रिया के साथ एक फोटो देखा। उस फोटो को देखकर मुझे गुस्सा आ गया। इसी मामले पर बात करने के लिए मैंने उसे मिलने बुलाया था, लेकिन वह बहस कर रही थी। बोली पति को तो छोड़ दूंगी, लेकिन बेटी को नहीं। इसी बात पर विवाद होने लगा। बगीचे में एक कैंची पड़ी दिखी। मैंने उसे उठाकर उसके गले में घोंप दिया। जिससे उसकी मौत हो गई।

नाबालिग दोस्त को भी गिरफ्तार किया
पुलिस ने बताया कि सुपर सिटी ज्ञानशिला में गुरुवार रात हुई 25 वर्षीय प्रिया अग्रवाल की हत्या में पुलिस ने आरोपी, मृतका के पति और बच्ची से पूछताछ की । साथ इस मामले में आरोपी सौरभ गात्रे के अलावा उसका नाबालिग भाई और नाबालिग दोस्त को भी गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article