इंदौर: मुन्नवर शेख का निराला शायराना अंदाज में बेचते हैं फ्रूट, लोगों को खूब पसंद आ रहा इनका अंदाज
‘हमारे तो सारे के सारे तरबूज लाल हैं…गाड़ी में रखा पूरा माल लाल है…वो मुझसे मिलने नहीं आई, ये उसकी चाल है…फिर भी हमारे तरबूज लाल हैं’…जीहां ये शायराना अंदाज मुन्नवर शेख का है…जोकि इंदौर की चोइथराम फ्रूट मंडी में सोशल मीडिया की सनसनी बन चुके…लोगों को इनका फ्रूट बेचने का निराला अंदाज खूब पसंद आ रहा है…सोशल मीडिया पर मुन्नवर शेख के लाखों फेन हैं…मशहूर शायर नेताजी मुन्नवर शेख, राहत इंदौरी के भी फेन हैं….