INDORE NEWS: इंदौर नगर निगम की चौंकाने वाली रिपोर्ट, आईटी सेल के सर्वर रूम में आग लगने के लिए चूहे और गिलहरी जिम्मेदार

इंदौर नगर निगम के आईटी विभाग में आग लगने के मामले में जांच रिपोर्ट सामने आई है। जिसमें आग लगने के लिए चूहे और गिलहरी को जिम्मेदार ठहराया गया है। अब मामले में कांग्रेस ने बीजेपी पर भ्रष्टाचार के रिकॉर्ड जलाने का आरोप लगाया है।

INDORE NEWS: इंदौर नगर निगम की चौंकाने वाली रिपोर्ट, आईटी सेल के सर्वर रूम में आग लगने के लिए चूहे और गिलहरी जिम्मेदार

हाइलाइट्स

  • इंदौर नगर निगम के IT विभाग में आग लगने का मामला।
  • जांच रिपोर्ट में चूहे और गिलहरी को ठहराया जिम्मेदार।
  • मामले में सियासत तेज, कांग्रेस ने लगाए गंभीर आरोप।

Indore Municipal Corporation IT Department Fire Case: बिजली कंपनी जब बत्ती गुल करती है तो कबूतर, चिड़िया और चमगादड़ पर बिजली जाने के लिए गुनहगार बताया जाता है, और अब इंदौर नगर निगम वालों ने भी नई परंपरा गढ़ दी है, यहां नगर निगम के आईटी विभाग में लगी आग के लिए चूहे और गिलहरी जिम्मेदार ठहराया गया। अजब गजब मध्य प्रदेश के हैरान करने वाले मामले में एक और नया मामला जुड़ गया है। जिसको लेकर चर्चा जोरों पर है। इस मामले में इंसानी चूक नहीं, जानवरों को भ्रष्टाचार का रिकॉर्ड जलाने का जिम्मेदार ठहराया गया। अब इस मामले में सियासत भी तेज हो गई है। विपक्ष नेताओं ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए भ्रष्टाचार के रिकॉर्ड जलाने का आरोप लगाया है।

आईटी विभाग में आग लगने का मामला 

दरअसल, 29 मई की रात को इंदौर नगर निगम के आईटी विभाग में आग भड़की थी, उस आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया था, लेकिन अब आग के मामले में जांच रिपोर्ट सामने आ गई। जिसने सभी को हैरान कर दिया। चार सदस्यीय जांच समिति ने रिपोर्ट में कहा कि बिल्डिंग पुरानी थी, दीवारें रिस रहीं थीं, भवन की जर्जर वायरिंग थी। आशंका है कि उसी में अंदर घुसे चूहे और गिलहरी ने बिजली की तार काट दिए और छोटा शॉर्ट सर्किट हुआ, चिंगारी गिरी और फर्नीचर-कंप्यूटर ने आग पकड़ ली। आग फैलने से सारे रिकॉर्ड जलकर राख हो गए।

जांच रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा

नगर निगम के आईटी रूम में लगी आग की जांच के लिए 4 सदस्यीय टीम का गठन किया गया था, टीम की जांच रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि चूहे और गिलहरी के कारण से विभाग में आग लगी और रिकार्ड्स जल गए। जांच रिपोर्ट के मुताबिक रात 3 बजे आग तेजी से फैली, कंप्यूटर, प्रिंटर, यूपीएस में धमाके होने लगे, लेकिन सुरक्षा के इंतजाम नाम मात्र के थे, सर्वर रूम लकड़ी की दीवारों से बना था। उस पर पीओपी की चादर चढ़ी थी, यानी आग फैलने वाली चीजें अंदर थीं। सर्वर रूम POP की चादर आग को फैलने में मददगार साबित हुई, समिति ने सर्वर रूम के सीसीटीवी फुटेज जांचें। आईटी विभाग में कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और डाटा स्टोर था. इसके बावजूद पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम नहीं थे।

जांच रिपोर्ट पर छिड़ी सियासत

अब जांच रिपोर्ट आने के बाद सियासत भी तेज हो गई है। आरोप‑प्रत्यारोप जारी हैं। नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। नेता प्रतिपक्ष ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी के चूहे और गिलहरी ने भ्रष्टाचार के रिकॉर्ड को निगल लिया। रिपोर्ट में बताए गए चूहे और गिलहरी बीजेपी के नेता हैं, इन्हीं लोगों ने आग लगाई है, ये सब लोग भ्रष्टाचार को दबा रहे हैं। मामले में कमिश्वर से जांच और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे।

अधिकारियों की भूमिका पर उठे सवाल

एमआईसी सदस्य राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि जिन चूहे-गिलहरियों का जिक्र रिपोर्ट में किया गया है असल में वे अधिकारी हैं। इन अधिकारियों की जांच होनी है। इस बड़े चूहे गिरहरी रूपी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

मामले में कांग्रेस जहां बीजेपी पर तंज कस रही है, वहीं बीजेपी ने निगम अधिकारियों पर ठीकरा फोड़ा है, अब चूहे-गिलहरी असल में किसके हैं, ये तो जांच की बात है, लेकिन सच्चाई ये है कि आईटी विभाग में रखे महत्वपूर्ण दस्तावेज, फाइलें और डाटा अब सिर्फ राख हैं। अब जांच रिपोर्ट में चूहे और गिलहरी का जिक्र होने से हर कोई हैरान है।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

MP NEWS: बीमारी ठीक होने का झांसा देकर धर्मांतरण का दबाव, हिंदू दंपत्ति से ठग लिए जेवर और 2 लाख रुपए, VHP ने किया हंगामा

publive-image

Jabalpur Religion Conversion Case: मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक बार फिर धर्मांतरण का गंभीर मामला सामने आया है। यहां एक हिंदू दंपत्ति को बेटी की बीमारी ठीक करने का झांसा देकर ईसाई धर्म अपनाने का दबाव बनाया गया। इतना ही नहीं, आरोपियों ने उनके कीमती जेवर और करीब दो लाख रुपए भी हड़प लिए। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए क्लिक करें…

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article