MP News: एमपी के इंदौर से सांसद शंकर लालवानी की संस्था पर नगर निगम ने 21 हजार का चालान कटा है. दरअसल मालावा उत्सव मेला लगाने वाली संस्था लोक संस्कृति मंच ने लालबाग मैदान में आयोजन किया था. जिसके बाद वहां से कचरा नहीं हटाया गया है. बतात चलें ये संस्था इंदौर के सांसद शंकर लालवानी की है. संस्था ने मेले के बाद टूटे डिब्बे, फटे फ्लैक्स और कई सारे अपशिष्ट मेला खत्म होने के बाद से फैला हुआ है. जो बारिश के बाद अब बदबू मार रहा है.
मेले में लगे थे 100 से ज्यादा स्टॉल
मालवा उत्सव मेले में 100 से ज्यादा स्टाॅल लगे थे. हालांकि इनमें से किसी ने कचरे का सही निपटारा नहीं किया है. खाली बाक्स भी मैदान में बिखरे पड़े हैं. लालबाग परिसर में हर रोज सुबह हजारों लोग सैर करने आते हैं. ऐसे में वहां फैले कचरे से आ रही बदबू से उनको परेशानी हो रही है. लोगों ने इसकी शिकायत नगर निगम से की. जिसके बाद आज मंगलवार को क्षेत्र के स्वास्थ्य निरीक्षक ने लोक संस्कृति मंच को 21 हजार रुपये का चालान भेजा.
सफाई का नहीं रखा ध्यान
चालान में बताया गया कि ठोस अपशिष्ट नियमों के उल्लघंन का हवाला दिया गया है. मालवा उत्सव केे दौरान प्रशासन ने अवैैध काॅलोनी की बुकिंग कर रहे एक स्टाॅल को भी प्रशासन ने सील किया था. मालवा उत्सव मेले के लिए नगर निगम और इंदौर विकास प्राधिकरण भी अनुदान देता है. हालांकि मेले में सफाई का ध्यान नहीं रखा गया. लालबाग परिसर में स्टाॅल लगाने वाले लोगों ने जगह-जगह खड्ढे भी किए. इसके अलावा बड़े झूले लगाने के लिए भी पेड़ों की छंटाई की.
यह भी पढ़ें: Politics News: CM Mohan Yadav क्यों मिले गृहमंत्री Amit Shah से,संसद भवन में हुई दोनों की मुलाकात
लालबाग परिसर में घूमने आए लोगों का आरोप है कि मेले में नियमों को ताक पर रखकर स्टॉल लगे. मेले के बाद भी कचरे का निपटारा नहीं हुआ. हर साल यही होता है पूरी बारिश कचरा यहां सड़ता रहता है.