मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) में एक बार फिर मुस्लिम समाज से जुड़े 35 से अधिक लोगों ने सनातन धर्म अपना लिया है। इन्हें इंदौर के प्राचीन श्री खजराना गणेश मंदिर में विधि विधान से हवन पूजन कर सनातन धर्म में शामिल किया गया है।
Indore MP News: मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) में एक बार फिर मुस्लिम समाज से जुड़े 35 से अधिक लोगों ने सनातन धर्म (Sanatana Dharma) अपना लिया है। इन्हें इंदौर के प्राचीन श्री खजराना गणेश मंदिर में विधि विधान से हवन पूजन कर सनातन धर्म में शामिल किया गया है। इस दौरान विश्व हिंदू परिषद और अन्य हिंदू संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद थे। विहिप ने कहा कि 35 से ज्यादा लोगों ने सनातन धर्म अपनाया है। हालांकि, प्रशासन ने भी साफ तौर पर धर्म परिवर्तन संबंधी कार्यक्रम की अधिकृत जानकारी से इनकार किया है।
खजराना गणेश मंदिर में विधि विधान से धर्मांतरण कार्यक्रम आयोजित
इंदौर (Indore MP News) में एक बार फिर से बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज से जुड़े हुए लोगों ने धर्म परिवर्तन कर सनातन हिंदू धर्म अपनाया है।
धर्मांतरण के बाद नीलोफर को निकिता और रफीक को रोहित के नाम से पहचाना जाएगा।
हिंदू संगठन के प्रांत संपर्क प्रमुख संतोष शर्मा के मुताबिक, सनातन हिंदू धर्म और हिंदू संगठन के संपर्क में देवास, सांवेर सहित इंदौर के खजराना चंदन नगर के विशेष धर्म से जुड़े हुए कई लोग थे।
मौके पर पुलिस भी मौजूद थी। उन्होंने बताया कि इन्होंने सनातन हिंदू धर्म में अपनी आस्था जताई और इसके बाद हिंदू धर्म अपना (Indore MP News) लिया।
जिन लोगों ने हिंदू धर्म अपनाया है उनका पहले एक निजी धर्मशाला में विधि विधान से पूजा-पाठ कराया गया।
इसके बाद श्री खजराना गणेश मंदिर में दर्शन कर मंत्र उच्चारण के साथ पूजा-अर्चना की गई। वहीं विशेष धर्म से हिंदू धर्म में शामिल हुए लोग मीडिया से बचते हुए यहां पहुंचे।
किसी ने मीडिया (Indore MP News) से कोई भी चर्चा नहीं की।
विहिप ने कहा कलेक्ट्रेट में शपथ पत्र दिए, प्रशासन बोला- सूचना नहीं
घूंघट ओट में एक महिला ने मीडिया (Indore MP News) से कहा कि हम मंदिर-मस्जिद जाते हैं। कोई धर्म परिवर्तन नहीं किया।
विहिप का दावा है कि धर्म परिवर्तन करने वाले सभी लोगों के कलेक्ट्रेट में शपथ पत्र दिए हैं।
जबकि प्रशासन का कहना है कि हमारे पास धर्म परिवर्तन और इस संबंध में होने वाले किसी भी आयोजन की कोई सूचना नहीं है।
जानकारों का कहना है कि मप्र धार्मिक स्वतंत्रता विधेयक के मुताबिक धर्म परिवर्तन करने के इच्छुक व्यक्ति को 60 दिन पहले सूचना देना जरूरी है।
ये भी पढ़ें: MP News: एडीजी उपेंद्र जैन बने स्पेशल डीजी, राज्य निर्वाचन आयुक्त बीपी सिंह का कार्यकाल बढ़ा
इनके नाम बदले गए
- जमीन बी (58), अब जमना बाई
- नीलोफर शेख (34), अब निकिता
- अक्षा शेख (34), अब आकांक्षा
- रज्जाक, अब रोहित
- अंजुम शाह, अब आरती
- अबरार, अब अभिषेक
- मुबारिक, अब मनीष
- रहमान, अब हीरालाल
- रईस, अब राजू
- रईस खान, अब अर्पित
- सुरया बी, अब पूजा
- मेहरु बी, अब ममता
- कालू खां, अब करुलाल
- रुकैया, अब रुक्मणि
- जरीना, बी अब जानवी
- जाकिर, अब राहुल
- रजिया, अब रानी
- शमीम, शाह अब शानू
- राबिया बी, अब लाली
- सलमा बी, अब सरिता
- रफीक मोहम्मद, अब राहुल
- राबिया बी, अब रंजना
- अल्फिया, अब आशु