इंदौर में भाजपा पार्षद के बीच विवाद का मामला: सीएम ने जांच के लिए गठित की SIT, जीतू यादव का इस्तीफा मंजूर

Indore News: पार्षद कमलेश कालरा और जीतू यादव के विवाद का मामला बढ़ता जा रहा है। इस मामले की विस्तृत रिपोर्ट पीएमओ ने तलब की है। जीतू यादव ने एमआईसी सदस्य और भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।

mp SIT

Jitu Yadav Resign: इंदौर पार्षद कमलेश कालरा और जीतू यादव के विवाद का मामला बढ़ता जा रहा है। इस मामले की विस्तृत रिपोर्ट पीएमओ ने तलब की है। अब कालरा के घर में घुसकर हमले के मामले में पार्टी ने एमआईसी सदस्य जीतू यादव को छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है। प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पूरे विवाद को अशोभनीय बताते हुए जीतू को पार्टी से बाहर निकाल दिया।

इससे पहले जीतू यादव ने एमआईसी सदस्य और भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को अपना इस्तीफा भेजा है।

publive-image

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने जीतू यादव का एमआईसी से दिया इस्तीफा स्वीकार किया । अब जीतू यादव सिर्फ निर्दलीय पार्षद रहेंगे।

सीएम ने जांच कमेटी की गठित

विवाद बढ़ने पर सीएम ने जांच के लिए एसआईटी गठित की है। जिसमें 10 सदस्य हैं। एडिशनल डीसीपी आनंद यादव को SIT का हेड बनाया गया है।

publive-image

जीतू यादव ने अपने इस्तीफे में लिखा कि मैं बीजेपी का समर्पित और अनुशासित सिपाही हूं। कुछ दिनों पहले पार्टी के एक साथी पार्षद के परिजनों के साथ हुई दुखद घटना में मेरा नाम घसीटकर पार्टी को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।

publive-image

यादव ने कहा, 'मैंने इस मामले में अपना पक्ष तथ्यों के साथ शहर अध्यक्ष के सामने रखकर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की थी। मैं नहीं चाहता कि मेरे कारण पार्टी को असहज स्थिति का सामना करना पड़े। इस पूरे प्रकरण में निर्दोष साबित होने तक पार्टी की प्राथमिक सदस्यका और एमआईसी से त्याग पत्र देता हूं।'

publive-image

पार्षद के बेटे से मारपीट का मामला

बता दें 3 जनवरी को 40 से 50 लोगों ने कमलेश कालरा के घर में घुसकर हमला किया था। हमलावरों ने कालरा के बेटे को निर्वस्त्र कर पीटा था। वहीं, मां और पत्नी के साथ भी बदसलूकी की थी। शुक्रवार को पार्षद के बेटे ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसके निजी अंग में चोट आई है। गुंडों ने अंडरवियर खींचकर नग्न वीडियो बनाया और गालियां देकर मारपीट की।

पार्षद से बेटे से अभद्रता के दो आरोपी गिरफ्तार

बीजेपी पार्षद कमलेश कालरा के बेटे से मारपीट के मामले में आरोपियों की धरपकड़ जारी है। शुक्रवार रात जूनी इंदौर पुलिस ने दो आरोपियों दीपक उर्फ दीपू काका और नितिन अड़ागले को गिरफ्तार कर लिया।

12 आरोपियों की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तलाश जारी है। गुरुवार को छह आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

40 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज

एडिशनल डीसीपी आनंद यादव ने कहा कि मामले में चालीस अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया गया है। छह आरोपी अरुण दानीवर, ललित गोंगडे, कृष्णा शर्मा, नवीन आर्य, विनय भरदेला और पुष्कर रावेरकर को जेल भेजा गया है। आरोपी दीपू काका ने पार्षद के बेटे के कपड़े उतारे थे।

आरोपियों में निगम के मस्टरकर्मी शामिल

आरोपियों में नगर निगम के कुछ मस्टरकर्मियों के शामिल होने की बात सामने आई है। फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। कुछ नाम भी सामने आए हैं। घटना को लेकर शुक्रवार को सिंधी समाज ने बैठक की।

हमले के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर समाज मानव श्रृंखला बनाकर सीएम मोहन यादव को ज्ञापन सौंपा जाएगा। बैठक में शहर के विभिन्न समाजों से आए प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। सभी ने मामले की घोर निंदा की और निंदा प्रस्ताव पारित किया।

यह भी पढ़ें-

एमपी के दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, ढाई हजार रुपये तक बढ़ेगा वेतन, 9 महीने का मिलेगा एरियर

MP हाईकोर्ट का बड़ा आदेश: निजी शिक्षण संस्थान के स्टाफ को 2007 से मिलेगा नियमित वेतनमान

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article