आज से इंदौर मेट्रो में फ्री सफर खत्म: टिकट लेकर ही करनी होगी यात्रा, पहले हफ्ते मिलेगा 75% डिस्काउंट

Indore Metro Ride Ticket Starts Today: इंदौर मेट्रो की फ्री राइड खत्म हो गई है। 8 जून से मेट्रो सफर के लिए टिकट लेना अनिवार्य है। शुरुआती एक हफ्ते तक यात्रियों को किराए पर 75% की छूट मिलेगी। जानिए पूरी जानकारी।

आज से इंदौर मेट्रो में फ्री सफर खत्म: टिकट लेकर ही करनी होगी यात्रा, पहले हफ्ते मिलेगा 75% डिस्काउंट

Indore Metro Ride Ticket Starts Today: इंदौरवासियों के लिए एक बड़ा बदलाव आज से लागू हो गया है। इंदौर मेट्रो में अब फ्री राइड नहीं मिलेगी। 'जॉय राइड वीक' के तहत यात्रियों को मुफ्त यात्रा की सुविधा दी जा रही थी, जो अब समाप्त हो गई है। अब मेट्रो में सफर करने के लिए यात्रियों को टिकट खरीदना होगा।

[caption id="attachment_834523" align="alignnone" width="772"]publive-image Indore Metro Ticket Start[/caption]

किराया कितना लगेगा?

2 स्टेशनों तक यात्रा पर: 5 रुपए

5 स्टेशनों तक यात्रा पर: 8 रुपए

जैसे देवी अहिल्याबाई होलकर स्टेशन (गांधी नगर) से वीरांगना झलकारी बाई स्टेशन (TCS) तक 8 रुपए वहीं वापसी पर भी 8 रुपए का टिकट लेना होगा।

8 जून से 15 जून तक 75% किराया छूट

शुरुआत के पहले हफ्ते यानी 8 से 15 जून तक यात्रियों को किराए पर 75% की छूट मिलेगी। यह छूट यात्रियों को मेट्रो सफर के लिए प्रोत्साहित करने के लिए दी जा रही है।

फ्री राइड वीक में यात्रियों की भारी भीड़

[caption id="attachment_834526" align="alignnone" width="769"]publive-image Indore Metro Ticket Start[/caption]

1 से 7 जून के बीच 1.43 लाख यात्रियों ने मेट्रो में सफर किया। शुभारंभ के दिन 25 हजार से ज्यादा यात्रियों ने मेट्रो की सवारी की। कुल मिलाकर 1.50 लाख से अधिक यात्रियों ने फ्री मेट्रो का अनुभव लिया

बिना टिकट यात्रा पर लगेगा जुर्माना

अब यदि कोई यात्री बिना टिकट यात्रा करता है तो उस पर फाइन लगाया जाएगा। मेट्रो प्रबंधन ने यात्रियों से अपील की है कि वे टिकट लेकर ही यात्रा करें और नियमों का पालन करें।

इंदौर मेट्रो फेज-2 की तैयारी भी तेज

वर्तमान में मेट्रो केवल 5.9 किमी के सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर पर चल रही है। पूरा मेट्रो प्रोजेक्ट 31 किमी लंबा है। मिड सेक्शन अंडरग्राउंड होगा, जिसकी टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। जनवरी 2026 तक फेज-2 (सुपर कॉरिडोर स्टेशन 2 से रेडिसन तक) पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है।

ये भी पढ़ें : Update: 30 जून तक नहीं करवाई ‘Ration Card e-KYC’ तो भूल जाएं फ्री राशन, लिस्ट से हटा देगी सरकार नाम

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article