इंदौर मेट्रो को मोदी दिखाएंगे हरी झंडी: 20 मई को शुरू होने की संभावना,कॉमर्शियल रन से पहले यात्रियों को मिलेगी फ्री राइड

Madhya Pradesh Indore Metro Start Date Details:  इंदौर मेट्रो को प्रायोरिटी कॉरिडोर पर चलाने के लिए एमपी मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है

Indore Metro

Indore Metro

Indore Metro: इंदौर मेट्रो को प्रायोरिटी कॉरिडोर पर चलाने के लिए एमपी मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (MP Metro Rail Corporation) ने तैयारियां तेज कर दीं हैं। इंदौर में मेट्रो के कमर्शियल रन की डेट अभी तय नहीं हुई है, लेकिन यह तय है कि पीएम मोदी (PM Narendra Modi) इंदौर मेट्रो को हरी झंडी दिखाएंगे।

सूत्रों के अनुसार, पीएम मोदी 20 मई को वर्चुअल तरीके से मेट्रो को हरी झंडी दिखा सकते हैं। लेकिन इस पर मेट्रो रेल कॉरपोरेशन और सरकार की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

दोनों ओर से 25-25 फेरे लगाएगी 

सी एमआरएस की टीम ने हाल ही में इंदौर मेट्रो को हरी झंडी दिखा दी थी। मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के मुताबिक, इंदौर मेट्रो गांधी नगर से स्टेशन नंबर 3 तक प्रायोरिटी कॉरिडोर पर चलेगी। इस दौरान मेट्रो दोनों तरफ़ से 25-25 फेरे लगाएगी, यानी कुल मिलाकर 50 फेरे। इंदौर मेट्रो गांधी नगर स्टेशन और सुपर कॉरिडोर स्टेशन नंबर 3 से एक साथ शुरू होगी।

इंदौर मेट्रो सुबह 8 बजे से दोनों स्टेशनों से चलना शुरू करेगी और आखिरी ट्रेन रात 8 बजे जाएगी। मेट्रो के कॉमर्शियल रन के दौरान हर 30 मिनट में एक मेट्रो कोच सेट चलेगा। यात्रियों की संख्या के हिसाब से इस समय को बढ़ाया या घटाया जा सकता है।

मिनिमम किराया 20 रुपए

इंदौर मेट्रो का किराया 5 जोन में बांटा गया है, जिसमें 28 स्टेशन शामिल हैं। न्यूनतम किराया 20 रुपए और अधिकतम 80 रुपए होगा। प्रायोरिटी कॉरिडोर के लिए न्यूनतम 20 रुपए और अधिकतम 30 रुपए रखा गया है।

2-5 मिनट में पहुंचेगी अगले स्टेशन

इंदौर में यलो लाइन का प्रायोरिटी रूट 5.9 किमी लंबा है, जिसमें 5 स्टेशन होंगे। मेट्रो हर स्टेशन पर 2 से 5 मिनट के भीतर पहुंचेगी। फिलहाल, मेट्रो डिपो से लेकर सुपर कॉरिडोर स्टेशन नंबर 3 तक टेस्टिंग चल रही है, जो दिन-रात हो रही है। जब यह रूट कॉमर्शियल रन पर चलेगा, तो मेट्रो हर 2 से 5 मिनट में एक स्टेशन पर पहुंचेगी।

मार्च में हुआ था अंतिम निरीक्षण

सीएमआरएस ने 24-25 मार्च को मेट्रो का आखिरी निरीक्षण किया था। अभी सुपर कॉरिडोर पर गांधी नगर से टीसीएस चौराहा तक 6 किमी की दूरी पर मेट्रो चलेगी। सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर में गांधीनगर स्टेशन, सुपर कॉरिडोर स्टेशन नंबर 3, 4, 5 और 6 कुल मिलाकर पांच स्टेशन होंगे। इन स्टेशनों में इलेक्ट्रिकल सेक्शन, प्लेटफॉर्म, लिफ्ट, एस्कलेटर जैसी सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। ट्रेन की न्यूनतम और अधिकतम गति का परीक्षण किया जा चुका है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article