Indore Metro News: मेट्रो सेवाओं के लिए इंदौरवासियों का लंबा इंतजार जल्द खत्म हो सकता है, क्योंकि मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त (CMRS) की टीम निरीक्षण के लिए शहर आ रही है। सीएमआरएस की मंजूरी मिलते ही मेट्रो का कमर्शियल रन शुरू होने की संभावना है।
सीएमआरएस टीम निरीक्षण के लिए आ रही
फ्री पेस से बात करते हुए अधिकारी ने बताया कि सभी दस्तावेज सीएमआरएस को सौंप दिए गए हैं। CMRS की टीम मंगलवार या बुधवार को निरीक्षण के लिए इंदौर में आ सकती है। एमपी मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (MPMRCL) के अधिकारी ने कहा, ‘सीएमआरएस से ग्रीन सिग्नल मिलते ही मेट्रो का कमर्शियल रन इसी महीने या फरवरी से शुरू हो सकता है।’
इस रूट पर चलेगी शुरुआत में मेट्रो
अधिकारी ने बताया कि एमपीएमआरसीएल से सीएमआरएस को जरूरी दस्तावेज सौंप दिए गए हैं। अब सीएमआरएस सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेंगे। डिपो और स्टेशनों का निरीक्षण करेंगे। उन्होंने कहा कि शुरुआत में मेट्रो गांधी नगर स्टेशन और सुपर कॉरिडोर के स्टेशन 3 के बीच 5.90 किमी के ट्रैक पर चलेगी। इस रूट का ट्रायल रन पिछले साल सितंबर में हुआ था।
यह भी पढ़ें- Indore smart city project: इंदौर में 17 मार्गों में कैमरे अपग्रेड, ओवरस्पीडिंग पर कटेगा चालान
छह कोच वाली ट्रेन चलाने की योजना
इंदौर के मेट्रो स्टेशनों को इस तरह डिजाइन किया गया है कि उनसे 6 कोच वाली ट्रेन चलाई जा सके। एमपीएमआरसीएल के अधिकारी ने कहा, ‘शुरुआत में तीन कोच वाली ट्रेन चलाई जाएगी। यात्रियों की संख्या बढ़ने पर कोच को जोड़ा जाएगा। एक मेट्रो कार में 50 सीट सहित 300 यात्री सफर कर सकते हैं।’
पांच ट्रायल रन चल रहे हैं
मेट्रो अधिकारियों ने गांधी नगर और सुपर कॉरिडोर स्टेशन 3 के बीच डेली पांच ट्रायल रन शुरू कर दिए हैं। ट्रायल रन के दौरान मेट्रो के अधिकारी मौजूद रहते हैं।
प्रत्येक ट्रायल के बाद यात्रा की समीक्षा की जाती है। ट्रायल रन ने लोगों का ध्यान आकर्षित करना शुरू कर दिया है। सुपर कॉरिडोर मार्ग पर मेट्रो को देखने के लिए लोग इकट्ठा हो रहे हैं।
2019 में रखी गई मेट्रो की नींव
मेट्रो रेल परियोजना के पहले चरण की आधारशिला 14 सितंबर 2019 को इंदौर में रखी गई थी। इंदौर में 31.50 किमी का मेट्रो रेल कॉरिडोर बनाया जाएगा।
रेडिसन स्क्वायर तक पहुचने की उम्मीद
मेट्रो प्रबंधन की प्लानिंग शुरुआत में गांधी नगर स्टेशन से सुपर कॉरिडोर के बीच चलाने की है। जुलाई 2025 तक गांधी नगर डिपो से रेडिसन स्क्वायर तक परिचालन का विस्तार करने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें-
इंदौरवासियों को मिलेगा मेट्रो का तोहफा, शुरुआत में फ्री में होगा सफर, बाद में इतना लगेगा किराया