Indore Metro: इंदौरियों के लिए अच्छी खबर है। जनवरी महीने के अंत तक मेट्रो से सफर कर पाएंगे। सुपर कॉरिडोर पर 5.9 किमी के कॉरिडोर पर मेट्रो दौड़ेगी। मेट्रो रेल प्रबंधन द्वारा पांच से छह मेट्रो कोच के साथ संचालन करने की संभावना है। यात्रियों की संख्या के आधार पर मेट्रो चलाने का समय तय होगा। गांधी नगर स्टेशन से सुपर कॉरिडोर स्टेशन 3 तक के लिए न्यूनतम किराया दस रुपये होगा।
सूत्रों के अनुसार, कुछ समय के लिए मेट्रो में फ्री में सफर करने का मौका लोगों को मिलेगा। मेट्रो रेल प्रबंधन यात्रियों की सुविधा के लिए कमर्शियल रन शुरू करने की तैयारी में है। जनवरी के दूसरे हफ्ते में दिल्ली की कमिश्नर ऑफ मेट्रो रेल सेफ्टी टीम जांच के लिए आएगी।
30 दिसंबर तक मेट्रो रेल प्रबंधन को सीएमआरएस को दस्तावेज भेजने है। इसके बाद जनवरी में मेट्रो कोच के निरीक्षण के लिए टीम आएगी।
11वां मेट्रो कोच सेट शहर पहुंचा
मेट्रो का 11वां कोच सेट शहर पहुंच चुका है। शनिवार को मेट्रो के एमडी एस कृष्ण चैतन्य ने कोच सेट का अवलोकन किया। उन्होंने सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर पर चल रहे निर्माण कार्य को देखा। एमडी चैतन्य ने कहा कि परिसर में जनोपयोगी पौधे लगाए जाएं। उन्होंने मेट्रो प्रोजेक्ट से जुड़े कांट्रेक्टर को मेट्रो स्टेशन और डिपो के सुंदरीकरण के कार्य करने के निर्देश दिए।
रेडिसन चौराहे तक कर सकेंगे यात्रा
जुलाई तक रेडिसन चौराहे तक मेट्रो संचालन की योजना है। इंदौरवासी मेट्रो में बैठकर सुपर कॉरिडोर से रेडिसन चौराहे तक सफर कर पाएंगे।
इंदौर मेट्रो स्टेशन पर यात्रियों को क्या सुविधा मिलेगी
- प्लेटफार्म पर बैठने के लिए चेयर
- सीसीटीवी कैमरा
- लिफ्ट और एस्कलेटर
- पेजयल
- टिकट काउंटर
- डिस्प्ले बोर्ड
सरकारी अस्पतालों में बायोमेट्रिक
प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग और चिकित्सा शिक्षा विभाग के हॉस्पिटल में बायोमेट्रिक अटेंडेंस को अनिवार्य कर दिया है। यह अगले महीने से लागू होगी। बायोमेट्रिक अटेंडेंस नहीं होने पर सैलरी काटी जाएगी। इसके लिए ऑफिस और अस्पताल में मशीने लगना शुरू हो गई हैं।
अधिकारियों ने कर्मचारियों को हिदायत दी है कि समय पर दफ्तर आएं। कुछ कर्मचारी निर्धारित समय पर नहीं पहुंचते हैं। ऐसे में नकेल कसने के लिए प्रशासन ने बायोमेट्रिक अटेंडेंस को अनिवार्य कर दिया है।
यह भी पढ़ें-
जागरूकता अभियान के लिए इंदौर पुलिस का अनोखा प्रयास, किया नुक्कड़ नाटक और जारी किए डीपी व पोस्टर
एमपी में बन रहा आधुनिक सिक्स लेन हाईवे, नए साल से शुरू होगा काम