Indore MBA Paper Leak: इंदौर में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (DAVV) के MBA फर्स्ट सेमेस्टर के पेपर लीक मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है. विश्विद्यालय कार्यपरिषद (यूनिवर्सिटी एग्जीक्यूटिव काउंसिल) ने यूनिवर्सिटी से संबद्ध दो प्राइवेट कॉलेजों पर कार्रवाई की है. इसमें एक कॉलेज बीजेपी नेता अक्षय कांति बम का है. बम के आयडलिक कॉलेज पर 5 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है.
3 साल का बैन भी लगा
काउंसिल ने अक्षय कांति बम के कॉलेज पर परीक्षा सेंटर बनाने को लेकर 3 साल का बैन लगा दिया है. अब यहां 3 साल तक किसी एग्जाम का सेंटर नहीं बनाया जाएगा. इसके अलावा संघवी कॉलेज में गड़बड़ी मिलने पर इसे भी आगे एग्जाम सेंटर नहीं बनाने का फैसला लिया गया है.
ये है पूरा मामला
दरअसल, 25 मई और 28 मई को प्रस्तावित MBA के दोनों पेपर एक दिन पहले ही लीक हुए थे. इस मामले में अक्षय बम के कॉलेज के ऑपरेटर का हाथ सामने आया था. इस खुलासे के बाद आज यह कार्रवाई की गई है.
मान्यता पर फैसला जांच के बाद होगा
बैठक के बाद कार्यपरिषद के सदस्यों ने बताया कि आयडलिक कॉलेज की संबद्धता और मान्यता रद्द करने को लेकर जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी. यूनिवर्सिटी प्रशासन इसके लिए कमेटी गठित करेगा. कमेटी यह देखेगी कि कॉलेज में नियमों का पालन हुआ है या नहीं. इसके बाद संबद्धता या मान्यता को लेकर फैसला होगा.
यह भी पढ़ें: Pawan Kalian Russian Wife: कौन हैं आंध्र प्रदेश के डिप्टी CM पवन कल्याण की रशियन वाइफ, कई फिल्मों में किया है काम