Indore Market Bhav: MP में सोने के भाव धड़ाम, चांदी भी हुई सस्ती, यहां चेक करें ताजा रेट

Indore Market Bhav: मध्य प्रदेश में सोने के भाव धड़ाम, चांदी भी हुई सस्ती, केंद्रीय बजट का कीमतों पर असर, यहां चेक करें ताजा रेट

Indore-Mandi-Bhav

हाइलाइट्स

  • एमपी में सोना-चांदी हुए सस्ते
  • बजट के बाद कीमतों में गिरावट
  • यहां चेक करें मार्केट का ताजा भाव

Indore Market Bhav: मध्यप्रदेश में एक बार फिर सोना और चांदी सस्ते हुए हैं। आपको बता दें कि मंगलवार को केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा पेश किए गए बजट के बाद सोना-चांदी की कीमतों में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है। सोना 2050 रुपए घटकर 71400 रुपए प्रति 10 ग्राम (तोला) और चांदी 3150 रुपए घटकर 86500 रुपए प्रति किलो हो गई। चलिए जानतें हैं बाजार के ताजा भाव...!

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1815975100622999880

अनाज मंडीके भाव

तुवर: कर्नाटक 11900-12100, तुवर महाराष्ट्र सफेद 11900-12100, निमाड़ी तुवर 10000-11600 रुपए क्विंटल।

मूंग: मूंग और उड़द दाल में करीब 100 रुपए की गिरावट।

मसूर दाल: मसूर दाल में 50 रुपए की गिरवाट।

दलहन के भाव

चना कांटा 7100-7150, डंकी चना 6000-6500, विशाल 6800-6900, तुवर महाराष्ट्र सफेद 11900-12100, मसूर 6200, निमाड़ी तुवर 10000-11600

कर्नाटक 11900-12100, एवरेज 7100-7600, मूंग नया गर्मी 8000-8200, उड़द बेस्ट बोल्ड 9300-9500, मूंग बोल्ड गर्मी 8300-8500, मीडियम 7000-8500

गर्मी का उड़द नया 8900-9300, करंज 4300-4400, हलका उड़द 3000-5000, टोली 3675-3725 रुपए क्विंटल के भाव रहे।

दालों के दाम

चना दाल 8150-8250, बेस्ट 8550-8650, मीडियम 8350-8450, बेस्ट 7400-7500, मसूर दाल 7200-7300, मूंग दाल 9800-9900 मूंग मोगर 10300-10400

बेस्ट 10200-10300, तुवर दाल 13900-14000, बेस्ट 10500-10600, बेस्ट 15700-15900, मीडियम 14900-15000, व्हाइटरोज तुवर दाल नई 16800

ए. बेस्ट 16700-16800,  बेस्ट 11300-11400, उड़द दाल 11100-11200, बेस्ट 11600-11800, उड़द मोगर 11400-11500 रुपए प्रति क्विंटल के भाव रहे।

तेल तिलहन के भाव

मूंगफली तेल: मूंगफली तेल 20 रुपए बढ़कर 1580-1600 पहुंच गया है।

सोया तेल: सोया तेल 960-962 रुपए प्रति 10 किलो पर पहुंच गया है।

मंडी भाव: एवरेज सरसों बारीक 5200-5300, सरसों निमाड़ी (बारीक) 5600-5700, सोयाबीन 4500, राइडा 5000-5200 रुपए प्रति क्विंटल।

लूज तेल: (प्रति 10 किलो के भाव) मूंगफली तेल इंदौर 1560-1600, इंदौर सोयाबीन तेल रिफाइंड 960-962, मुंबई मूंगफली तेल 1590, इंदौर पाम 961

इंदौर सोयाबीन साल्वेंट 910-915, मुंबई पाम तेल 912, सोयाबीन डीगम 867, मुंबई सोया रिफाइंड 965, राजकोट तेलिया 2505, कपास्या तेल इंदौर 920, गुजरात लूज 1575 रुपए प्रति 10 किलो के भाव बताए गए।

प्लांट सोयाबीन के भाव

अवी एग्रो उज्जैन 4550, बेतूल ऑयल सतना 4525, बंसल मंडदीप 4500, धानुका सोया नीमच 4600, बेतूल ऑयल 4600, हरिओम रिफाइनरी 4605, दिव्य ज्योति 4535

आइडिया लक्ष्मी देवसा 4525, देवास 4575, एमएस साल्वेक्स नीमच 4575, मित्तल सोया देवास 4601, पतंजलि फूड 4500, नीमच प्रोटीन 4600, प्रेस्टीज ग्रुप देवास 4550

आर एच साल्वेक्स सिवनी 4450, प्रकाश पीथमपुर 4550, रामा फास्फेट, धरमपुरी 4450, श्रीमहेश ऑयल रिफाइनरी शिप्रा 4540, सोनिका बायोकेम मंडीदीप 4525

सालासर हरदा 4575, सूर्या फूड मंदसौर 4525, अंबिका जावरा 4600, देवास 4565, वर्धमान सॉल्वेंट अंबिका कालापीपल 4525, विप्पी सोया देवास 4550 रुपए प्रति क्विंटल।

किराना के भाव

नारियल: नारियल 120 भरती 1800-1850, 200 भरती 2300-2350, 160 भरती 2000-2050, 250 भरती 2350-2400 रुपए प्रति बोरी।

खोपरा गोला: बक्सा 115-130, कट्टे 107-108 रुपए प्रति किलो रहा।

खोपरा बूरा: 2350-4400 रु. प्रति (15 किलो)।

शकर: बेस्ट क्वालिटी 3910-3930, शकर 3880-3900, करेली कटोरा 4500-4600, गुड भेली 4200-4300, गिलास एक किलो 4900-5100, लड्डू 4800-4900 रुपए प्रति क्विंटल पर पहुंच गया।

ये खबर भी पढ़ें: MP में जमकर बरस रहे बदरा: छतरपुर में टापू पर फंसे रहे 59 लोग, आज इन 20 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article