Indore Mandi Bhav: इदौर मार्केट में एक बार फिर सोने के भाव में बढ़त देखी गई है। तो वहीं दूसरी ओर चांदी में मामूली गिरावट देखने को मिली। इसके अलावा इंदौर मंडी के भाव के मुताबकि घरेलू यूज में की जाने वाली शकर में भारी उछाल देखा गया है।
जबकि शुक्रवार को इंदौर में चना कांटा भी बढ़कर 6400-6450, विशाल 6000-6300 और डंकी चना 5600-5800 रुपये प्रति क्विंटल पर पहुंच गया। वहीं पिछले कुछ दिनों में चने के भाव में भी तेजी देखी गई हैं।
शुक्रवार मंडी भाव के अनुसार काबुल चने में भी करीब 200 रुपये प्रति क्विंटल की उछाल दर्ज हुई हैय़ तो वहीं शकर के दामों में भी 250 रुपये प्रति क्विंटल महंगी हुई है।
कैसा है सोने-चांदी का भाव
सोना: इंदौर मार्केट में सोना (Indore Mandi Bhav) केडबरी रवा नकद में 73050, सोना (RTGS) 74000,सोना (91.60 कैरट) (RTGS) 67830 रुपये प्रति दस ग्राम (तोला) है। वहीं गुरुवार को यही सोना 72900 रुपये पर बंद हुआ था।
चांदी: चांदी के दाम में हल्की बढ़त दर्ज हुई है। चांदी चौरसा नगद 80300, चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 80500, चांदी टंच 80500 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई।
अनाज मंडी का भाव
तुवर दाल: तुवर दाल में ग्राहकी काफी कम होने के कारण इसमें करीब 200 रुपये की गिरावट आई है।
चना: चना कांटा बढ़कर 6400-6450, विशाल 6000-6300 और डंकी चना 5600-5800 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है।
काबुली चना: शुक्रवार को काबुल चने में करीब 200 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी दर्ज की गई है।
चना: शुक्रवार को चना कांटा का मंडी भाव में 5950-6125 रुपये प्रति क्विंटल तक बोला गया था।
डॉलर चना: कंटेनर में डॉलर चना भी बढ़कर 40/42, 12200, 42/44 11900, 44/46 1160, 58-60 10000, 60/62 9900, 62/64 9800 रुपये प्रति क्विंटल बोला गया था।
दलहन : चना कांटा 6400-6450 विशाल 6000-6300 डंकी चना 5600-5800 मसूर 6000-6050 तुवर महाराष्ट्र सफेद 11500-11700 कर्नाटक 11600-11800 निमाड़ी तुवर 9800-11200 मूंग 8500-8700 एवरेज 7000-8000 उड़द बेस्ट 8800-9200 मीडियम 7000-8000 हलका उड़द 3000-5000।
गेहूं : गेहूं मिल क्वालिटी 2475-2500 मिल एवरेज 2500-2550 मीडियम 2550-2650 बेस्ट 2650-2850
मालवराज गेहूं 2300-2450 बेस्ट 2450 2550 सुपर 2550-2575 रुपये क्विंटल का भाव रहा।
दाल का भाव
दालों के दाम : चना दाल 8000-8100 मीडियम 8200-8300 बेस्ट 8400-8500
मसूर दाल 7150-7250 बेस्ट 7350-7450 मूंग दाल 10400-10500 बेस्ट 10600-10700
मूंग मोगर 11450-11550 बेस्ट 11650-11750 तुवर दाल 14000-14100 मीडियम 15000-151300 बेस्ट 16000-16100 ए. बेस्ट 16900- 17000
व्हाइटरोज तुवर दाल नई 17100 उड़द दाल 14300-11500 बेस्ट 11600-11700
उड़द मोगर 11900-12000 बेस्ट 12100-12200 रुपये प्रति क्विंटल का भाव रहा।
चावल के दाम : दयालदास अजीतकुमार छावनी के अनुसार बासमती (921) 11500-12500, तिबार 10000-11000,
बासमती दुबार पोनिया 8500-9500, मिनी दुबार 7500-8500,
मोगरा 4500-7000, बासमती सेला 7000-9500 कालीमूंछ डिनरकिंग 8500,
राजभोग 7500, दुबराज 4500-5000, परमल 3200-3400, हंसा सेला 3400-3600,
हंसा सफेद 2800-3000, पोहा 4300-4700 रु. क्विंटल के भाव बताए गए।
इंदौर मंडी में तेल तिलहन मार्केट का भाव
सोयाबीन प्लांट खरीदी भाव : अवी एग्रो उज्जैन 4650 बंसल मंडीदीप 4675 बैतूल ऑयल सतना 4830
बेतूल ऑयल 4815 धानुका सोया नीमच 4775 धीरेंद्र सोया नीमच 4750 दिव्य ज्योति 4710 हरिओम रिफाइनरी 4760
केएन एग्री इटारसी 4675 केपी साल्वेक्स निवाड़ी 4750 खंडवा ऑयल 4725 मित्तल सोया देवास 4750 एमएस साल्वेक्स नीमच 4725
नीमच प्रोटीन 4775 पतंजिल फूड 4660 प्रकाश 4800 प्रेस्टीज ग्रुप देवास 4740 रामा फास्फेट धरमपुरी 4600
आरएच साल्वेक्स सिवनी 4800 सांवरिया बायोकेम मंडीदीप 4760 श्री महेश ऑयल रिफाइनरी शिप्रा 4650
सोनिका हरदा 4750 सालासर हरदा 4750 स्नेहिल सोया देवास 4700 सूर्या फूड मंदसौर 4750 अंबिका
कालापीपल 4700 विप्पी 4650 रुपए प्रति क्विंटल का रेट रहा।
कपास्या खली : (60 किलो भरती) इंदौर 1811 देवास 1811 उज्जैन 1811, खंडवा 1791, बुरहानपुर 1791, अकोला 2841 रुपये।
कुछ ऐसी रही किराने की मार्केट
शकर : इंदौर मंडी में शकर के दामों में इस महीने लगभग 250 रुपए प्रति क्विंटल की उछाल दर्ज की गई। जहां 1 अप्रैल को शकर 3700-3750 रुपए बिक रही थी तो वहीं अब यह बढ़कर 3975-4000 रुपए प्रति क्विंटल हो गई है।
शुक्रवार को शकर की आवक सात गाड़ी की बताई गई। शकर 3950-3980 बेस्ट 4000 गुड करेली कटोरा 3700-3800, लड्डु 3900-4000 गिलास एक किलो 4600-4800 भैली 3500-3600, रुपए प्रति क्विंटल पर पहुंच गया।
नारियल : नारियल 120 भरती 1550-1600, 160 भरती 1900-1950, 200 भरती 2100-2150, 250 भरती 2200-2250 रु. प्रति बोरी के भाव रहे।
खोपरा गोला : खोपरा गोला बक्सा 114-125 कट्टे 106-110 रुपये प्रति किलो रहे।
खोपरा बूरा : खोपरा बूरा 2500-4800 रु. प्रति (15 किलो) का भाव रहा।
फलाहारी : रायल रतन सच्चामोती (1 किलो) 7125, रायल रतन सच्चामोती (500 ग्राम) 7185 और लूज 6625
रायल सच्चामोती पोहा एक किलो 5400 और 35 किलो पैकिंग में 4800, सच्चामोती मोरधन (500 ग्राम) 10500 सिंघाड़ा छोटा 80-90 बड़ा 105-110 रुपये।
पूजन सामग्री : देसी कपूर 550-750, ब्रांडेड कपूर 750 -800, पूजा बादाम 85-90, बेस्ट 155 से 175, पूजा सुपारी 480, अरीठा 130, सिंदूर (25 किलो) 7500 रुपये।
इंदौर मार्केट में मसाले का दाम
मसाले: इंदौरा के बाजार में हल्दी निजामाबाद 200 से 210
हल्दी लालगाय 285-290, मीडियम 195 से 315 बेस्ट 315-340 सौंफ मोटी 120 से 150
मीडियम 200 से 220, बेस्ट 280 से 320, बारीक 270-310
कालीमिर्च गारबल 565-575 एटम 585-590, मटरदाना 625-635, जीरा ऊंझा 285-290, लौंग मीडियम 870-880, बेस्ट 900-915 दालचीनी 240-250, पत्थरफूल 350 से 370, बेस्ट 415-475
तेजपान 95-105, जायफल 540-580 बेस्ट 600-640, जावत्री 1850-1950, बड़ी इलायची 1375 से 1475 बेस्ट 1575 से 1675,
बाद्यान फूल 540 से 560, बेस्ट 600-650 शाहजीरा खर 325 से 355, ग्रीन 610-625
नागकेसर 9250 से 1050, सौंठ 375 से 400 बेस्ट 400 से 425, धोली मूसली 2050 से 2250
पाउच में 10 ग्राम 3330, 111-50 ग्राम 3050, हींग 3450, पाउच में 10 ग्राम 3530, 121- 50 ग्राम 3250
सफेद तिल्ली 178-195 बेस्ट 200-220 रुपये और पाउच में 10 ग्राम 3130, पावडर 875-925
हरी इलायची 1850-1900 मीडियम बोल्ड 2050 से 2100 बोल्ड 2250-2350 बेस्ट ए बोल्ड 2400-2600 रुपये।
ये भी पढ़ें- Summer Special Train: रेलवे चलाएगा 4 साप्ताहिक स्पेशल गाड़ियां, जानें कौन सी ट्रेन कब और कहां से होकर गुजरेगी
ये भी पढ़ें- Naxalite News: नक्सलियों ने की पूर्व जनपद सदस्य की हत्या, पुलिस पर क्यों लगाया फर्जी केस में जेल भेजने का आरोप ?