Indore-Mahu Hatyakand : महू कांड पर सियासी हलचल तेज, मृतक परिवार के घर पहुंचे पूर्व सीएम कमलनाथ

Indore-Mahu Hatyakand : महू कांड पर सियासी हलचल तेज, मृतक परिवार के घर पहुंचे पूर्व सीएम कमलनाथ Indore-Mahu Hatyakand: Political stir on Mahu incident, former CM Kamal Nath reached the house of the deceased's family sm

Indore-Mahu Hatyakand : महू कांड पर सियासी हलचल तेज, मृतक परिवार के घर पहुंचे पूर्व सीएम कमलनाथ

महू। मध्यप्रदेश में इन दिनों महू हत्याकांड सुर्ख़ियों में बना हुआ है। हत्या के बाद से पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठ रहे है। मध्यप्रदेश के महू में आदिवासी युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत और उसके बाद हुए प्रदर्शन के दौरान पुलिस की गोली से मारे गए युवक के मामले में सियासत गरमाई हुई है। पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख कमलनाथ ने युवती के रिश्तेदारों और मारे गए युवक पर धारा 307 के तहत मामला दर्ज करने पर सवाल उठाए थे।

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ शनिवार को इंदौर के महू पहुंचे। वे सुबह करीब 10.30 बजे पुलिस की गोली से जान गंवाने वाले भेरूलाल के परिवार से मिले। कमलनाथ ने उनके घर जाकर भेरूलाल की मां और पिता से बात चीत कर इस दुःख की घड़ी में उनके साथ खड़े रहने का आश्वासन भी दिलाया। इस दौरान कमलनाथ के साथ पूर्व मंत्री और विधायक भी उनके साथ मौजूद रहे।

महू में परिजनों से मुलाकात के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए कमलनाथ कहा- दबाव बनाने के लिए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है । हम पीड़ित परिवार के साथ है। हम इनके लिए न्याय दिलाने के लिए लड़ाई लड़ेंगे । जो सरकार ने मुआवजा दिया है, क्या उससे चार लोगों के परिवार का जीवन यापन हो जाएगा? 22 साल के युवक की मौत हुई है, उसकी भरपाई नहीं की जा सकती है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article