इंदौर लोकसभा सीट पर 7 फीसदी मतदान कम, 10 साल में सबसे कम वोटिंग. कम मतदान की ये रहीं वजह

Indore Lok Sabha Election: इंदौर लोकसभा में सबसे कम 9.5 वोटिंग, खराबी आने पर बदली 25 EVM मशीन; पिगडंबर में भिड़े बीजेपी-कांग्रेस कार्यकर्ता

इंदौर लोकसभा सीट पर 7 फीसदी मतदान कम, 10 साल में सबसे कम वोटिंग. कम मतदान की ये रहीं वजह

हाइलाइट्स

  • इंदौर लोकसभा सीट पर वोटिंग प्रतिशत गिरा
  • 2019 के मुकाबले इस बार 7 फीसदी कम वोटिंग
  • 2014  से भी कम वोटिंग की रहीं चार वजह

Indore Lok Sabha Election: इंदौर में लोकसभा चुनाव के लिए आज सुबह से मतदान समाप्त हो गया है. इंदौर में इस बार बीजेपी समेत 14 प्रत्याशी मैदान में हैं. इंदौर में कुल 61.10% वोटिंग हुई. इस तरह कुल 25 लाख 26 हजार 803 मतदाताओं में से लगभग साढ़े 15 लाख ने ही वोट डाला है.

इंदौर के लोग वोट डालने नहीं निकले

इंदौर में लोग वोट डालने नहीं निकले इसकी चार मुख्य वजह रहीं. जिसमें पहली कांग्रेस के प्रत्याशी का ना होना. वहीं दूसरी वजह खराब मौसम रहा. दोपहर में तेज गर्मी थी वहीं शाम को बारिश ने मतदाताओं को घर से नहीं निकलने दिया. तीसरी वजह आद सीबीएसई की रिजल्ट जारी होना भी था जिस कारण कई वोटर्स, माता पिता बच्चों के रिजल्ट में व्यस्त हो गए. चौथी वजह  नोटा का प्रमोट करना रहा.

जिले के ढाई हजार बूथों में से अब तक करीब 25 जगह EVM मशीन में तकनीकी खराबी आने के कारण बदला गया है। इंदौर में ऐसा कोई बूथ नहीं है जहां चुनाव का बहिष्कार नहीं किया गया हो। सभी जगह मतदान किया जा रहा है। इधर, पिगडंबर में बीजेपी-कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच विवाद होने की जानकारी है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1789890926120178006

3.15 PM

इंदौर में नोटा का बटन दबाते हुए बनाया वीडियो

इंदौर में NOTA का बटन दबाते हुए वीडियो बनाकर वायरल किया। यह वीडियो इंदौर-3 विधानसभा क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 64 के अंसारी बाग का बताकर वायरल किया गया है।

12.12 PM

विधानसभा 2 में बीजेपी-कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हुआ विवाद

इंदौर विधानसभा 2 में मां कनकेश्वरी शासकीय महाविद्यालय में कांग्रेस नेता बब्बू और बीजेपी नेता में विवाद हो गया। बता दें कि विवाज धक्का मुक्की को लेकर हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस ने मोर्चा संभाला।

11.15 AM

11 बजे तक कहां कितना मतदान

देपालपुर - 30.86%

इंदौर 1 - 24.59%

इंदौर 2 - 23.79%

इंदौर 3 - 20.18%

इंदौर 4 - 23.18%

इंदौर 5 - 22.65%

राऊ - 25.97%

सांवेर - 28.20%

ओवरऑल 25.01% मतदान

11.00 AM

मुस्लिम बहुल इलाकों में भी वोट करने के लिए लगी कतारें

10.45 AM

इंदौर-5 में मतदान करने के लिए लगी भीड़

10.30 AM

कांग्रेस ने नोटा की लगाई टेबल

कांग्रेस का कोई प्रत्याशी मैदान में नहीं है। इसलिए एक मतदान केंद्र पर कांग्रेसी नेताओं ने नोटा को वोट की अपील करने के लिए टेबल लगाई है।

इंदौर में कांग्रेस का कोई प्रत्याशी मैदान में नहीं है। इसलिए एक मतदान केंद्र पर कांग्रेस नेताओं ने नोटा को वोट देने कीअपील करने के लिए टेबल लगाई।

10.00 AM

इंदौर लोकसभा में अब तक 9.55 प्रतिशत वोटिंग

देपालपुर - 10.01

इंदौर 1 - 10.48

इंदौर 2 - 7.41

इंदौर 3 - 8

इंदौर 4 - 9.36

इंदौर 5 - 9.65

राऊ - 10.66

सांवेर - 10.13

ओवरऑल 9.55% मतदान

9.30 AM

कांग्रेस ने कहा नोटा को दें वोट

https://twitter.com/KKMishraINC/status/1789872636169707523?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1789872636169707523%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=about%3Asrcdoc

9.10 AM

सुबह 9 बजे तक कहां-कितनी वोटिंग

इंदौर - 11.48%

उज्जैन - 16.80%

खंडवा - 14.68%

खरगोन - 13.35%

देवास - 16.79%

धार - 15.61%

मंदसौर - 16.61%

रतलाम - 13.73%

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article