इंदौर में BJP नेता के घर में घुसा तेंदुआ: छतों पर कूदता-फांदता रहा, 3 घंटे दहशत में रहे कॉलोनीवासी

Indore Leopard: इंदौर में BJP नेता के घर में घुसा तेंदुआ, छतों पर कूदता-फांदता रहा, 3 घंटे तक दहशत में रहे कॉलोनीवासी, इसके बाद उसका रेस्क्यू किया गया

Indore Leopard

Indore Leopard: इंदौर में गुरुवार, 23 जनवरी की शाम को देवगुराड़िया के पास बनी मानसरोवर कॉलोनी में तेंदुआ नजर आने से दहशत फैल गई। तेंदुआ यहां बीजेपी नेता के घर में बैठा दिखाई दिया। इसके बाद हो-हल्ला होने पर तेंदुआ सड़क और छत्तों पर दौड़ता रहा। इससे करीब तीन घंटे तक कॉलोनीवासी दहशत में रहे। इसके बाद उसका रेस्क्यू किया गया और लोगों ने राहत ली।

https://twitter.com/jdjsindore/status/1882413366117048411

कहां से आया तेंदुआ ?

जानकारी के मुताबिक, मामला देवगुराड़िया गांव के मानसरोवर नगर का है। तेंदुए को सबसे पहले बीजेपी नेता के घर में काम कर रहे मजदूरों ने देखा। घटना की सूचना कंट्रोल रूम को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने फॉरेस्ट विभाग को इसकी जानकारी दी। इस दौरान इलाके में दहशत का माहौल रहा।

फॉरेस्ट विभाग की टीम ने करीब तीन घंटे में तेंदुए को रेस्क्यू किया। रेंजर योगेश यादव ने कहा, 'आशंका है कि तेंदुआ पास ही स्थित रालामंडल जंगल से रिहायशी इलाके में आया होगा।

भगाने की कोशिश की तो लोगों पर झपटा

शाम को निर्माणाधीन मकान में तेंदुआ दिखाई देने के बाद आसपास के लोगों ने उसे भगाने की कोशिश की तो वह लोगों की तरफ झपटा। इससे इलाके में भगदड़ मच गई। घटना के कई वीडियो भी सामने आए हैं। इसी दौरान तेंदुआ देवगुराड़िया गांव के मानसरोवर नगर में जाकर वह छुप गया। तेंदुए को सबसे पहले मकान में काम कर रहे मजदूरों ने देखा था।

publive-image

बीजेपी नेता के मकान में घुसा था

तेंदुआ जिस मकान में छिपकर बैठा था, वह बीजेपी नेता सुनील पुरोहित का है। इसे बना रहे मजदूरों ने शाम 4 बजे तेंदुए को देखा। मकान पर बाहर से ताला लगा था। बताया गया कि तेंदुआ छत के रास्ते अंदर घुसा होगा।

ये भी पढ़ें: भोपाल के फोरेंसिक साइंटिस्ट 4 दिन बाद सामने आए: इंटरव्यू के लिए दिल्ली गए थे, गायब हुए… अब सुनाई ये कहानी

लोग अब भी घरों में दुबके

वन विभाग और पुलिस फोर्स ने इंदौर की मानसरोवर कॉलोनी और उसके आसपास के क्षेत्र के लोगों को जागरूक रहने को कहा है। लोग दहशत में हैं और अभी भी घरों में दुबके हुए हैं।

MPPSC से चयनित डिप्टी कलेक्टर्स की पोस्टिंग: 24 प्रोबेशनरी डिप्टी कलेक्टर की जिलों में पोस्टिंग, मिलेगी इतनी सैलरी 

MP Deputy Collector Posting: एमपीपीएससी से चयनित 24 प्रोबेशनरी डिप्टी कलेक्टर्स की जिलों में पोस्टिंग का आदेश गुरुवार को जारी हुआ है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी किए गए इस आदेश में एमपी के 24 जिलों में प्रोबेशनरी डिप्टी कलेक्टर्स की पोस्टिंग का आदेश जारी किया गया है। इन 22 प्रोबेशनरी डिप्टी कलेक्टर्स में से अधिकांश MPPSC 2021 बैच से चयनित हुए हैं। अब इनकी जिले में पोस्टिंग हो गई है, जहां वे अपनी सेवाएं देंगे और अनुभव प्राप्त करेंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article