Indore lady shooter cheating: खेल खेलते हुए खिलाड़ियों को आपने कई दफा देखा होगा लेकिन इंदौर की एक ऐसी खिलाड़ी है जिसने अपनों के साथ पैसों का खेल खेल दिया है।दरअसल इंदौर की 30 साल की निशानेबाज सपना सोनवने ने ज्वेलरी मार्केट में निवेश के नाम पर अपने ही कोच, बिजनेसमैन और दोस्तों को लाखों रुपए का चूना लगा दिया है। इसने पहले तो अच्छा रिटर्न दिलाने का बड़ा सपना दिखाया उसके बाद पैसा दबा गई है।बताया जा रहा है सपना ने 15 लोगों से 2-2 लाख रुपए ले लिए लेकिन 3 साल बाद भी ना तो प्रॉफिट दिया और ना ही पैसे लौटाए हैं।मामले में एक पुलिसकर्मी का बेटा भी सपना की ठगी का शिकार हुआ, जिसने बुधवार को उसके खिलाफ FIR दर्ज कराई है।
तीन साल से दे रही निवेश का लालच
सपना तीन साल से वीर रायफल शूटिंग सोसाइटी में ट्रेनिंग ले रही थी। इस दौरान उसने नेशनल के लिए क्वालीफाई भी कर लिया था। ट्रेनिंग के दौरान उसने अपने कोच से भी दो लाख रुपए निवेश के नाम पर लिए। वहीं अपने साथियों को भी निवेश पर अच्छे रिटर्न दिलाने का दावा किया। केस दर्ज होने की भनक लगने के बाद वह दुकान बंद कर फरार हो गई है। पुलिस पता लगा रही है कि पिछले तीन साल में उसने और किन लोगों से निवेश के नाम पर ठगी की है।