Indore Kinnar Vivad: ब्लैकमेलिंग से तंग आकर किन्नरों ने उठाया आत्मघाती कदम, इन पर लगाए गंभीर आरोप !

Indore Kinnar Vivad: इंदौर में किन्नर समुदाय से जुड़ी घटना में सपना गुरू को पुलिस ने हिरासत में लिया है, जबकि 3 आरोपी अभी फरार हैं। 2 गुटों के विवाद के चलते 24 किन्नरों ने सामूहिक रूप से जहर पीकर आत्महत्या की कोशिश की थी।

Indore Kinnar Vivad sapna guru arrest drank phenyl Controversy update hindi news

हाइलाइट्स

  • इंदौर में किन्नरों के बीच विवाद
  • किन्नर सपना गुरू अरेस्ट
  • विधायकों ने की निष्पक्ष जांच की मांग

Indore Kinnar Vivad: इंदौर में किन्नर समुदाय से जुड़ी सनसनीखेज घटना में पुलिस ने दूसरे गुट की किन्नर सपना गुरु को हिरासत में लिया है। वहीं उसके सहयोगी राजा हाशमी, मीडिया से जुड़े अक्षय कुमायू और पंकज जैन की तलाश जारी है। पुलिस के अनुसार, ये सभी आरोपी लंबे समय से पीड़ित किन्नरों को प्रताड़ित कर रहे थे। मामले की जांच के लिए SIT बनाई गई है।

नंदलालपुरा में 24 किन्नरों ने एक साथ जहर पिया

बुधवार शाम नंदलालपुरा इलाके में हुए इस हादसे में 24 किन्नरों ने सामूहिक रूप से ज़हर पी लिया। इसके बाद उन्होंने जवाहर मार्ग और एमवाय अस्पताल परिसर में विरोध और हंगामा किया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दो गुटों के बीच चल रहे आपसी विवाद के कारण यह कदम उठाया गया।

[caption id="attachment_916125" align="alignnone" width="882"]indore kinnar फिनायल पीते किन्नर[/caption]

क्राइम ब्रांच ने दर्ज की FIR

क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि किन्नर सोना मंगला गोरी और नंदगिरी महामंडलेश्वर की शिकायत पर पुलिस ने देर रात सपना हाजी, राजा हाशमी, अक्षय कुमायू और पंकज जैन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। पीड़ितों का कहना है कि उनके चेले पिछले कई दिनों से आरोपियों द्वारा मानसिक उत्पीड़न का सामना कर रहे थे। इसी तनाव के चलते बुधवार को उन्होंने फिनायल पीकर आत्महत्या का प्रयास किया।

विधायक ने कमिश्नर से की मुलाकात

गुरुवार को विधायक गोलू शुक्ला, रमेश मेंदोला और नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने कमिश्नर संतोष सिंह से मुलाकात की। इस दौरान समर्थकों ने उन्हें रोकते हुए कहा कि सपना दीदी पर लगे आरोप झूठे हैं और उनकी रिहाई की मांग की। विधायकों ने निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाते हुए कहा कि मामले में तथ्यों की गहराई से जांच की जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें:एमपी में उच्च शिक्षा विभाग ने 535 अतिथि विद्वानों को हटाया, सीएम से ‘इच्छा मृत्यु’ की मांग

धरोहर राशि विवाद से भड़का झगड़ा

पीड़ितों के अनुसार कुछ समय पहले एक सम्मेलन के लिए सोना, अंकिता, कल्पना, सिमरन, शिमला और कुंवर ने गुरू सपना और राजा से धरोहर राशि वापस मांगी थी। आरोप है कि इस पर दोनों ने न केवल मारपीट की, बल्कि धमकी दी कि दोबारा पैसे मांगे तो पुलिस में झूठी शिकायत कर देंगे। इसके बाद लगातार दबाव और डर के माहौल में चेलों ने आत्महत्या की कोशिश की।

सपना गुरू हिरासत में, बाकी आरोपी फरार

बुधवार रात घटना के बाद हीरानगर पुलिस दो बार सपना के एमआर-10 स्थित घर पहुंची। शुरुआती पूछताछ के बाद पुलिस लौटी, लेकिन देर रात एफआईआर दर्ज होते ही उसे हिरासत में ले लिया गया। घटना के समय सपना घर पर मौजूद थी। वहीं, राजा हाशमी कई महीनों से इंदौर से बाहर बताया जा रहा है, जबकि अक्षय कुमायू और पंकज जैन एफआईआर दर्ज होते ही फरार हो गए।

MP Promotion Policy: नई प्रमोशन नीति 2016 के बाद की पदोन्नति पर होगी लागू, इससे पहले मान्य नहीं, HC- अब होगा अंतिम फैसला

MP Promotion Policy 2025: पदोन्नति में आरक्षण के मुद्दे पर चल रहे विवाद को लेकर आज यानी गुरुवार, 16 अक्टूबर, 2025 को मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में अहम सुनवाई हुई। राज्य सरकार ने कोर्ट को अपनी नई प्रमोशन नीति 2025 की जानकारी दी, जिसके तहत यह नीति 2016 के बाद की गई पदोन्नतियों पर लागू होगी, जबकि इससे पहले हुई पदोन्नतियां पुराने नियमों के तहत ही मान्य रहेंगी। सरकार ने डीपीसी और पदोन्नति प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की अनुमति मांगी थी, मगर हाईकोर्ट ने इस पर अंतरिम राहत देने से मना कर दिया। कोर्ट ने कहा कि अब इस मामले में सीधे अंतिम निर्णय सुनाया जाएगा, अंतरिम आदेश नहीं दिया जाएगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article