Indore: इंदौर फिर बना देश का सबसे स्वच्छ शहर, लगातार पांचवीं बार मारी बाजी, राष्ट्रपति कोविंद की मौजूदगी में होगा सम्मान

Indore: इंदौर ने फिर बना देश का सबसे स्वच्छ शहर, लगातार पांचवीं बार मारी बाजी, राष्ट्रपति कोविंद की मौजूदगी में होगा सम्मान indore-indore-again-became-the-cleanest-city-of-the-country-won-for-the-fifth-time-in-a-row-would-be-honored-in-the-presence-of-president-kovind

Indore: इंदौर फिर बना देश का सबसे स्वच्छ शहर, लगातार पांचवीं बार मारी बाजी, राष्ट्रपति कोविंद की मौजूदगी में होगा सम्मान

इंदौर। प्रदेश का इंदौर शहर लगातार चार सालों से स्वच्छता में देश का नंबर-1 शहर बना हुआ है। इस बार भी इंदौर ने ही इस खिताब पर कब्जा जमाया है। अब इंदौर लगातार पांच बार देश का सबसे स्वच्छ शहर का सम्मान हासिल कर चुका है। वहीं प्रदेश की राजधानी भोपाल भी देश के टॉप-5 स्वच्छ शहरों में शामिल हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक MP को विभिन्न कैटेगिरी में कुल 35 सम्मान मिलने की उम्मीद है। यह सम्मान कल यानी शनिवार को दिल्ली के विज्ञान भवन में स्वच्छता मामले में अव्वल आने वाले शहरों और प्रदेशों को सम्मानित किया जाएगा। स्वच्छता के साथ इंदौर को फाइव स्टार कैटेगरी समेत कुल तीन सम्मान से नवाजा जाएगा। इस पुरस्कारों की औपचारिक घोषणा 20 नवंबर यानी शनिवार को की जाएगी। बता दें कि इस सम्मान की कतार में मप्र के 6 शहरों ने दावा किया था। इन शहरों में इंदौर-भोपाल समेत उज्जैन, देवास, होशंगाबाद और बड़वाहा को शामिल किया गया था। भोपाल ने सफाई मित्र, स्टार रेटिंग और स्वच्छ सर्वेक्षण के लिए दावा किया है। पिछले साल भोपाल देश के सबसे साफ शहरों में सातवें नंबर पर था।

प्रदेश के इन शहरों ने किया था दावा..
बता दें कि प्रदेश के इंदौर शहर को इससे पहले चार बार देश का सबसे स्वच्छ शहर चुना जा चुका है। सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज में इंदौर, भोपाल और देवास ने राष्ट्रीय पुस्कारों की श्रेणी में अपना स्थान बनाया है। स्टार रेटिंग में इंदौर, भोपाल, उज्जैन, देवास, होशंगाबाद, ग्वालियर, सिंगरौली, मूंदी, बुरहानपुर, राजगढ़ और धार समेत 25 शहरों ने दावा किया है। मध्यप्रदेश को उत्कृष्ट श्रेणी में प्रदर्शन के लिए नामांकित किया गया है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत घोषित परिणामों का शनिवार को सीधा प्रसारण किया जाएगा। इसके लिए इंदौर में खास व्यवस्था की गई है। इंदौर निवासी अलग-अलग जगहों पर देख सकते हैं। खजराना गणेश मंदिर, रणजीत हनुमान मंदिर, राजबाड़ा, पलासिया सेल्फी पाइंट, मेघदूत उपवन,राजेंद्र नगर रेलवे स्टेशन के पास, इंदौर नगर निगम,मूसाखेड़ी चौराहा, मरीमाता चौराहा, कालानी नगर में लाइव प्रसारण देखा जा सकता है। समय सुबह 11 से दोपहर 1.30 बजे तक रहेगा।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article