वरिष्ठ पत्रकार कल्पेश याग्निक आत्महत्या केस की आरोपी सलोनी अरोड़ा को फर्जी जमानत लेने के आरोप में फिर गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले में धोखाधड़ी और अन्य धाराओं में इंदौर पुलिस ने केस दर्ज किया है। सलोनी ने फर्जी जमानत कांड के आरोपी रहे केदार डाबी के दस्तावेज लगाकर फर्जी जमानत ली थी। हाईकोर्ट ने डाबी को फर्जी जमानत कांड में इस शर्त पर जमानत दी थी कि वह किसी को जमानत नहीं देगा। इस मामले में कल्पेश के भाई नीरज याग्निक ने इंदौर पुलिस की क्राइम ब्रांच शाखा में शिकायत की थी। पुलिस ने केस दर्ज करने के साथ ही मंदसौर जिले के मल्हारगढ़ से सलोनी को गिरफ्तार कर लिया। मामले में केदार डाबी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। दरअसल साल 2018 में वरिष्ठ पत्रकार कल्पेश याग्निक सुसाइड कर लिया था.. इस केस में सलोनी अरोरा पर उन्हें ब्लैकमेल करने के आरोप में गिरफ्तार किया था.. उस वक्त इस मामले ने काफी सुर्खियां बटोरी थी.. इसके बाद पुलिस ने सलोनी को मुंबई से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. करीब 1 साल बाद साल 2019 में सलोनी को कोर्ट से जमानत मिली थी..